भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी के साथ चलीं एक्ट्रस स्वरा भास्कर, यात्रा का शुरू से किया है समर्थन
एक दिन के ब्रेक के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा गुरुवार को उज्जैन के आरडी मेडिकल कॉलेज के सामने से फिर शुरू हुई...मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा का ये नौंवा दिन है, जबकि यात्रा का ओवर ऑल 85वां दिन है...सुबह 6 बजे जब यात्रा शुरू होकर आगर मालवा की ओर बढ़ी, तो राहुल गांधी के साथ नजर आया एक जाना माना चेहरा...

एक दिन के ब्रेक के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा गुरुवार को उज्जैन के आरडी मेडिकल कॉलेज के सामने से फिर शुरू हुई…मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा का ये नौंवा दिन है, जबकि यात्रा का ओवर ऑल 85वां दिन है…सुबह 6 बजे जब यात्रा शुरू होकर आगर मालवा की ओर बढ़ी, तो राहुल गांधी के साथ नजर आया एक जाना माना चेहरा…और वो चेहरा था फिल्म इंडस्ट्री की अदाकारा स्वरा भास्कर का…सफेद सूट पहने स्वरा भास्कर राहुल के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं…साथ चलते हुए दोनों के बीच बातचीत भी होती रही…कई बार दोनों एक दूसरे से बात करते देखे गए…आपको बता दें कि स्वरा भास्कर अपने राजनीतिक विचार खुलकर जाहिर करने के लिए जानी जाती हैं…हर मुद्दे पर वह ट्विटर पर काफी एक्टिव नजर आती हैं…चर्चा में रहने वाले हर मुद्दे पर खुलकर अपना पक्ष रखती हैं…
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को उन्होंने शुरू से ही समर्थन दिया है…स्वरा भास्कर ने एक ट्वीट करने जमकर राहुल गांधी की तारीफ की थी…ये है स्वरा भास्कर का वो ट्वीट जिसमें उन्होंने राहुल गांदी की तारीफ करते हुए लिखा था, चुनावी हार, ट्रोलिंग, व्यक्तिगत हमले और अप्रभावी होने के लिए लगातार आलोटना के बावजूद राहुल गांधी ना तो सांप्रदायिक बयानबाजी और ना ही सनसनीखेज राजनीति के आगे झुके हैं…देश के मौजूदा हालात को देखते हुए भारत जोड़ो यात्रा जैसा प्रयास तारीफ के काबिल है…स्वरा भास्कर का ये ट्वीट काफी वायरल हुआ था…कई लोगों ने इसकी तारीफ की थी तो कई लोगों ने सवाल भी उठाए थे…और कुछ लोगों ने ये सुझाव भी दिया था कि स्वरा भास्कर को भी कांग्रेस की इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ उतरना चाहिए…ऐसा लगता है कि स्वरा ने अपने फैंस के दिल की बात सुन ली और गुरुवार को वह राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में कदम से कदम मिलाती नजर आईं…आपको बता दें कि इसके पहले भी स्वरा राहुल गांधी की तारीफ करती रही हैं…उन्होंने राहुल गांधी के बारिश में भीगते हुए भाषण देने की एक तस्वीर भी शेयर की थी…तस्वीर की तारीफ करते हुए उन्होंने लिखा था कि आपको मकसद को और भी पावर राहुल गांधी…आपको बता दें कि स्वरा भास्कर से पहले फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग राहुल गांधी का समर्थन करते हुए उनके साथ इस यात्रा में शामिल हो चुके हैं…अपने जमाने की एक्ट्रस और फिल्म मेकर पूजा भट्ट भी इस यात्रा का हिस्सा बन चुकी हैं…एक्टर सुशांत सिंह भी भारत जोड़ो यात्रा में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं…साउथ की एक्ट्रस पूनम कौर भी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई थीं…इनके अलावा रिया सेन, रश्मि देसाई और आकांक्षा पुरी ने भी भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा लिया है…बरहाल आपको बता दें कि गुरुवार को भारत जोड़ो यात्रा करीब 21 किलोमीटर का सफर तय करेगी…उज्जैन से निकल कर शुक्रवार को यह यात्रा आगर मालवा में एंट्री लेगी…अगले तीन दिन यात्रा मध्य प्रदेश में रहेगी और 4 दिसंबर को भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में प्रवेश कर जाएगी…राजस्थान के अलग-अलग इलाको में यात्रा 15 दिन तक रहेगी…