लड़कियों से छेड़छाड़ पड़ेगी महंगी, इंजीनियरिंग छात्रों ने बनाई शॉकिंग जैकेट
लग गए 440 वोल्ट छूने से तेरे...छूने से तेरे...ये सिर्फ अब गाना नहीं रह गया...इसको हकीकत कर दिखाया गोरखपुर के कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों ने...इतना ही नहीं यदि आप लड़कियों से करेंगे छेड़छाड़...तो आपकी चर्चा होगी बीच बाजार...दरअसल उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स ने महिलाओं की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए एक ऐसा जैकेट बनाया है ....जो ना सिर्फ बिजली के झटके देगी ....

लग गए 440 वोल्ट छूने से तेरे…छूने से तेरे…ये सिर्फ अब गाना नहीं रह गया…इसको हकीकत कर दिखाया गोरखपुर के कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों ने…इतना ही नहीं यदि आप लड़कियों से करेंगे छेड़छाड़…तो आपकी चर्चा होगी बीच बाजार…दरअसल उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स ने महिलाओं की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए एक ऐसा जैकेट बनाया है ….जो ना सिर्फ बिजली के झटके देगी ….बल्कि कैमरे से भी लैस होगा….
गोरखपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट ने ये खोज लड़कियों की सुरक्षा के लिए किया….. एक स्टूडेंट ने बताया कि “हमने महिला सुरक्षा की दृष्टि से यह जैकेट बनाई है…. अगर जैकेट पहनी हुई हो तो किसी के छूते ही उस व्यक्ति को बिजली का झटका लगेगा…. वहीं टीचर ने इस जैकेट को लेकर कहा कि अगर कोई भी दूसरा व्यक्ति जबरदस्ती पकड़ने की कोशिश करेगा तो उसे 200 से 4000 वोल्ट की बिजली का झटका लगेगा…अगर कोई अप्रिय घटना होती है तो उसके लिए बच्चों ने जैकेट में कैमरा भी लगाया है…जिससे आरोपी की पहचान की जा सके…
लड़कियों के साथ आए दिन बदसलूकी की घटनाएं सामने आती हैं…इस तरह की घटनाएं देखकर लड़कियां सड़क पर बेफिक्र होकर निकलने से कतराती हैं…हमेशा दिल में किसी अनहोनी का डर रहता है…ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिए कई तरह के उपाय निकाले जा रहे हैं…पीपर स्प्रे, इलेक्ट्रिकल चप्पल और पता नहीं ऐसे कई तरह के तरकीब हैं जो लड़कियों की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं…ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक जैकेट लड़कियों के लिए वरदान साबित होगी…




