entertainment

कंगना रनोट का स्वागत किया Koo ऐप के को-फाउंडर ने

कंगना रनोट का स्वागत किया Koo ऐप के को-फाउंडर ने

कंगना रनोट का स्वागत किया Koo ऐप के को-फाउंडर ने।एक्ट्रेस कंगना रनोट अपने बायानों को लेकर अक्सर खबरों में छाई रहती हैं। लेकिन इस वक्त कंगना अपने ट्विटर सस्पेंशन की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं।एक्ट्रेस लगातार बंगाल में नतीजों और नतीजों के बाद राज्य में हुई हिंसा को लेकर कुछ आपत्तिजनक ट्वीट कर रही थीं जिसके बाद 4 मई को कंगना का ट्विटर अकाउंट स्सपेंड कर दिया गया।किसी ने ट्विटर के इस फैसले सही बताते हुए खुशी ज़ाहिर की, तो किसी ने उनका अकाउंट वापस एक्टिव करने की मांग की।

इन सबके बीच देसी ऐप Koo कंगना के समर्थन में उतर आया है।Koo ऐप के CEO और को फाउंडर अप्रमेय राधाकृष्णन ने अपने हैंडल पर कंगना रनौट के Koo पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसके साथ उन्होंने लिखा, ‘ये कंगना रनोट का पहला Koo है। उन्होंने सही कहा था कू उनके घर जैसा है और बाकी सब किराए के घर।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close