बीच रास्ते रोडवेज बस का डीजल खत्म, यात्रियों से चालक ने लगवाया धक्का, वीडियो वायरल
प्रदेश सरकार परिवहन निगम को सुधारने के लिए लाख प्रयास कर रही है...लेकिन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते व्यवस्था का बुरा हाल है...हापुड़ जिले से आई ये एक तस्वीर परिवहन निगम और सरकार की पोल को खोल रही है...

जहां एक तरफ प्रदेश की योगी सरकार आम जनता को सरल और सुविधाजनक यात्रा देने के दावे ठोक रही है, तो वहीं दूसरी तरफ अफसर और कर्मचारी सरकार की इस मंशा को पलीता लगाने मे कोई कसर नहीं छोड़ रहे है…वैसे अगर आप उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की रोडवेज बसों पर सफर करने जा रहे हैं तो जरा सावधान हो जाइये…क्योंकि रोडवेज बसों का बीच सफर रास्ते में कहां डीजल खत्म हो जाए जिसका रोडवेज कर्मचारियों को भी अंदाजा नहीं है…
जिसका ताजा मामला हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के किठोर मार्ग स्थित गोहरा आलमगीरपुर के पास देखने को मिला है…यहां यात्रियों को गढ़मुक्तेश्वर डिपो की रोडवेज बस को धक्का लगाना पड़ा…जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है…आपको बता दें कि हापुड़ से गढ़मुक्तेश्वर के लिए चली रोडवेज बस का डीजल बीच रास्ते में ही खत्म हो जाने पर यात्रियों से बीच सड़क पर चालक ने बस में धक्का लगवाया है…इस दौरान धक्का लगाते हुए यात्री कापी परेशान भी हुए…तो वहीं एक यात्री ने बात करते हुए बताया कि मेरा पेट का ऑपरेशन होने के बावजूद मुझको भी बस में धक्का लगाना पड़ा…धंटों के धक्के और जद्दोजहद के बाद रोडवेज बस किसी तरह पेट्रोल पंप तक पहुंची…तब जाकर यात्रियों की जान में जानम आई और सभी ने राहत की सांस ली…