MainpuriRampurउत्तरप्रदेश

नेताजी के देहांत के बाद अब मैनपुरी, रामपुर में BJP को पटखनी दे पाएंगे अखिलेश?

उत्तर प्रदेश की रामपुर विधानसभा और मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है...इन दोनों सीटों पर समाजवादी पार्टी की साख दांव पर है...एक इलाका दिवंगत मुलायम सिंह यादव का है तो दूसरा इलाका आजम खान का जो हाल ही अपना विधायकी को खो चुके हैं..

उत्तर प्रदेश की रामपुर विधानसभा और मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है…इन दोनों सीटों पर समाजवादी पार्टी की साख दांव पर है…एक इलाका दिवंगत मुलायम सिंह यादव का है तो दूसरा इलाका आजम खान का जो हाल ही अपना विधायकी को खो चुके हैं…रामपुर और मैनपुरी की सीटें समाजवादी पार्टी के लिए इस कदर अहम हैं कि इन दोनों सीटों पर समाजवादी पार्टी के सारे बड़े चेहरे अपनी ताकत झोंक दिए हैं…मैनपुरी की सीट पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव चुनाव लड़ रही हैं…वहीं दूसरी और रामपुर की विधानसभा सीट पर आजम खान ने अपने करीबी आसिम रजा को टिकट दिलाया है…

 

ये दोनों इलाके समाजवादी पार्टी के लिए खासे महत्वपूर्ण हैं…वहीं बीजेपी ने इन दोनों सीटों पर दावा करके इस बार सपा को सीधी चुनौती दे दी है…भारतीय जनता पार्टी की ओर से मैनपुरी की सीट पर शिवपाल सिंह यादव के करीबी रहे रघुराज शाक्य को टिकट दिया है…वहीं दूसरी ओर रामपुर की सीट पर आकाश सक्सेना को टिकट दिया गया है…जिनकी याचिकाओं के कारण आजम खान और उनके पूरे परिवार को जेल की हवा खानी पड़ी है…रामपुर में आजम खान तमाम सभाओं में यह कह चुके हैं कि इस बार जनता को उन्हें जिताना होगा…वहीं बीजेपी का कहना है कि इस बार लोग रामपुर में उन लोगों के खिलाफ वोट करने वाले हैं जिन लोगों ने यहां के लोगों को दास बनाकर रखा था…वहीं मैनपुरी में बीजेपी परिवारवाद के खिलाफ वोट करने की जनता से अपील कर रही है…तो वहीं समाजवादी पार्टी ने ये कहा है कि इस बार मुलायम सिंह यादव की गैर-मौजूदगी में मैनपुरी में पहला चुनाव हो रहा है…इस कारण से मैनपुरी के रण में उनकी जीत जरूर होनी चाहिए…मैनपुरी और रामपुर के उपचुनाव उत्तर प्रदेश में 2024 की सियासी पटकथा लिखने वाले हैं…सीएम योगी और अखिलेश यादव के लिए ये दोनों चुनाव साख का सवाल हैं…लेकिन इस चुनाव में जिसकी जीत होगी वो इस बात का संदेश जरूर देगा कि माहौल उसके पक्ष में है…2024 का चुनाव इन्ही दोनों चुनाव की पृष्ठभूमि पर कराया जाएगा…

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close