Crimeकानपुर

साउथ इलाके में स्पा सेंटर चलाने वाली महिला की गुंडई

साउथ इलाके में स्पा सेंटर चलाने वाली महिला की गुंडई

साउथ इलाके में स्पा सेंटर चलाने वाली महिला की गुंडई

साउथ इलाके में स्पा सेंटर चलाने वाली महिला का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि पुलिस भी उसके आगे मेहरबान हो गई ।दरसल बिधनू थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवती ने बुधवार को डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस को प्रार्थना पत्र लिखा। जिसमें कहा की पास में रहने वाले मसाज सेंटर संचालिका लकी सिंह उर्फ प्रिया और उसके गुर्गे आशीष पांडे पवन, सिंह लगातार धमकाते हैं।

युवती का आरोप है कि संबंधित थाना और उच्च अधिकारियों को कई बार प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। संबंधित सीओ कार्रवाई के नाम पर बार-बार पुलिस कार्यालय बुलाते रहे। लेकिन ना तो आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही की ना कोई पूछताछ दरसल महिला का आरोप है कि पुलिस आरोपियों से मिली हुई है आरोपियों पर पुलिस का संरक्षण है ।

आरोप लगाया कि पुलिस आरोपी की मदद करने के लिए पूरे मामले में हीला -हवाली कर मामले को रफा-दफा करने में जुटी है। पीड़ित का कहना है कार्रवाई ना होने पर मसाज सेंटर संचालिका और उसके साथी खुलेआम बोल रहे हैं तूने मेरा क्या कर लिया अब मैं तेरी बेटी को अगवा कर लूंगा और उसको बर्बाद कर दूंगा

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close