गर्लफ्रेंड का हाथ थामे पहली बार दिखे यो यो हनी सिंह
पॉपुलर रैपर यो यो हनी सिंह की जिंदगी में फिर से प्यार की मिठास घुली है. आपके चहेते रैपर को दोबारा से प्यार हो गया है. शालिनी तलवार से तलाक लेने के बाद हनी सिंह की जिंदगी में प्यार बनकर आई हैं टीना ठडानी

पॉपुलर रैपर यो यो हनी सिंह की जिंदगी में फिर से प्यार की मिठास घुली है. आपके चहेते रैपर को दोबारा से प्यार हो गया है. शालिनी तलवार से तलाक लेने के बाद हनी सिंह की जिंदगी में प्यार बनकर आई हैं टीना ठडानी. हनी सिंह ने अपनी नई गर्लफ्रेंड संग रिश्ता पब्लिक किया है. रैपर को दिल्ली में एक इवेंट में स्पॉट किया गया. जहां वे अपनी नई गर्लफ्रेंड का हाथ थामे नजर आए.
दोनों पब्लिकली पहली बार साथ नजर आए. हनी सिंह व्हाइट शर्ट, ब्लैक पैंट और ब्लेजर में हैंडसम लगे. वे पहले की तरह अच्छी शेप में लौट आए हैं. वहीं उनकी लेडीलव, जिनका नाम टीना ठडानी बताया जा रहा है, ब्लैक थाई हाई स्लिट ड्रेस में स्टनिंग लगीं. हनी सिंह का उनकी गर्लफ्रेंड संग ये वीडियो वायरल हो गया है. टीना ठडानी के महंगे बैग को भी लोग नोटिस कर रहे हैं. हनी सिंह को फिर से गुड शेप और फिट देख लोग खुशी जता रहे हैं. उनका कहना है पुराना यो यो हनी सिंह लौट आया है.