Gujrat

गुजरात में फिर चला मोदी मैजिक, तो कांग्रेस का अभी तक का रहा सबसे खराब प्रदर्शन

देश में चुनाव का माहौल किसी त्योहार से कम नहीं होता...चुनाव का ऐलान होते ही सभी राजनीतिक दल चुनाव के प्रचार-प्रसार में जुट जाते हैं...कड़ी मेहनत कर जनता को अपने पाले में लाते हैं...फिर दिन आता है...उस मेहनत को ईवीएम में कैद करने का और उसके बाद जब ईवीएम का पिटारा खुलता है...तो पता चलता है कौन जीता और कौन हारा...कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है गुजरात में...गुजरात विधानसभा चुनाव के आज नतीजे आ रहे हैं...

देश में चुनाव का माहौल किसी त्योहार से कम नहीं होता…चुनाव का ऐलान होते ही सभी राजनीतिक दल चुनाव के प्रचार-प्रसार में जुट जाते हैं…कड़ी मेहनत कर जनता को अपने पाले में लाते हैं…फिर दिन आता है…उस मेहनत को ईवीएम में कैद करने का और उसके बाद जब ईवीएम का पिटारा खुलता है…तो पता चलता है कौन जीता और कौन हारा…कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है गुजरात में…गुजरात विधानसभा चुनाव के आज नतीजे आ रहे हैं…वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से जारी है…गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था…

 

 

गुजरात में ज्यातादर एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है…1960 से गुजरात में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं लेकिन अब तक के चुनावी इतिहास में कांग्रेस का प्रदर्शन कभी इतना खराब नहीं रहा है…जहां बीजेपी राज्य की 182 में से 150 से अधिक सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं तो वहीं कांग्रेस सिर्फ 15 सीटों पर ही आगे दिख रही है…इससे पहले 1990 में कांग्रेस का सबसे बुरा प्रदर्शन देखा गया था…तब पार्टी सिर्फ 33 सीटें जीतने में सफल हुई थी…इसके बाद कांग्रेस की सीटें कुछ हद तक बढ़ती गईं…2002 में कांग्रेस को 50, जबकि 2007 में 59 सीटें मिली थीं…2017 में पार्टी ने 77 सीटें जीती थीं और बीजेपी को कड़ी टक्कर भी दी थी…लेकिन इस बार कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है…गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने घाटलोडिया सीट से जीत दर्ज की…गुजरात में 37 केंद्रों पर सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हो गई…राज्य की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए बहुमत का आंकड़ा 92 का है…इस बार मतदान प्रतिशत 2017 की तुलना में कम हुआ…2017 में 68.39 प्रतिशत के मुकाबले इस बार गुजरात में सिर्फ 64.33 प्रतिशत मतदान हुआ…महंगाई, राज्य के कुछ हिस्सों में पानी नहीं पहुंचना, बड़ी परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण और किसानों का मुद्दा चुनाव में छाया रहा…लेकिन इन मुद्दों के बावजूद बीजेपी ने गुररात में ऐतिहासिक जीत अपने नाम की है…और पूरे राज्य में बीजेपी कार्यकर्ता जगह-जगह जश्न मना रहे हैं…गुजरात में बीजेपी की बंपर जीत हुई है…पार्टी अभी 158 सीटों पर आगे चल रही है…भूपेंद्र पटेल 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे…शपथग्रहण में पीएम मोदी और अमित शाह भी शामिल होंगे…गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने पार्टी दफ्तर में पहुंचकर मिठाई बांटी…वहीं गुजरात में हुई जीत पर उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को बधाई दी. उद्धव ने वोटों के बंटवारे के लिए आम आदमी पार्टी पर निशाना भी साधा…वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले, गुजरात चुनावों में BJP की ऐतिहासिक विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास, सुशासन और लोक कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता की जीत है…प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में मिली इस भव्य जीत पर अमित शाह, बीजेपी के कार्यकर्ताओं, सीएम भूपेंद्र पटेल को बधाई…

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close