
विजय सलगांवकर बनकर एक बार फिर अजय देवगन बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार हैं… अभिषेक पाठक द्वारा निर्देशित ‘दृश्यम 2’ 18 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है… फिल्म ‘दृश्यम’ का यह सीक्वल है…. फैन्स यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर 2 और 3 अक्टूबर के दिन क्या हुआ. इस बात से तो 18 नवंबर को ही पर्दाफाश होगा…

लेकिन इस फिल्म से जुड़ी एक और एक्साइटिंग खबर सामने आ रही है… 21 सालों से इंडियन टेलीविजन पर अपनी धाक जमाए रखने वाला शो CID इसी फिल्म के साथ पर्दे पर अपनी वापसी दर्ज कराने जा रहा है. एसीपी प्रद्युमन की टीम फिल्म में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन का हिस्सा बनेगी. आईजी मीरा का वह साथ देती दिखेगी. ACP प्रद्युमन की टीम स्पेशल अपीयरेंस के तौर पर फिल्म में नजर आएगी




