
प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमिका के घर ,घर के अंदर देखकर प्रेमिका के परिजनों की जमकर धुनाई
कहते हैं प्यार अंधा होता है प्यार में लोग घर तक छोड़कर प्रेमिका के साथ रहने का तक फैसला कर लेते हैं
परन्तु हम आज आपको एक ऐसे मामले से रूबरू कराने जा रहे हैं जहॉ एक नशेबाज प्रेमी का अचानक अपनी
प्रेमिका के इतना प्यार उमड़ आया कि वह अपनी प्रेमिका के घर जा धमका और फिर क्या था प्रेमिका के परिजनों
ने उसको घर देखकर जमकर पिटाई कर दी।
दरअसल मामला घाटमपुर के तरगांव के कौशलपुर गांव का है जब एक नशेबाज प्रेमी अपनी
प्रेमिका से मिलने उसके घर पर पहुंच गया। प्रेमिका के परिजनों ने नशेबाज प्रेमी की बेरहमी से
पिटाई कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के तरगांव के कौशलपुर गांव के
रहने वाले नरेंद्र उर्फ ऋषि जिसका पास के एक गांव के रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था
प्रेम प्रसंग के चलते आज वह युवक नशे की हालत में प्रेमिका के घर पहुंच गया और
वही परिजनों ने युवक को घर के अंदर देख युवक की पकड़ कर बेरहमी से पिटाई कर दी
जिससे युवक को गंभीर चोटें आ गई है
गंभीर हालात में प्रेमी घाटमपुर कोतवाली पहुंचा जहॉ पुलिस से लिखित शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है