entertainment

अथिया-केएल राहुल की वेडिंग डेट लीक, मां करीना के साथ वर्कआउट में जुटे नन्हे जेह, महाकाल के दरबार पहुंचे अनुपम खेर,पार्टी में असहज होते-होते बचीं विद्या बालन

 पैपराजी पर फूटा मुनमुन दत्ता का गुस्सा,कृति सेनन का ट्रेडिशनल अवतार,एक महीने की हुई बिपाशा की बेटी देवी

अथिया-केएल राहुल की वेडिंग डेट लीक

 

बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल अपनी रिलेशनशिप की खबरों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं… मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि दोनों जल्द शादी करने जा रहे हैं… इसके साथ ही दोनों की शादी की डेट्स भी सामने आ चुकी हैं… केएल राहुल के एक करीबी ने पिंकविला को बताया कि अथिया और केएल राहुल जनवरी 2023 में शादी करेंगे… दोनों के वेडिंग फंक्शन्स 21 से 23 जनवरी के बीच होंगे… शादी में कुछ ही दिन बचे हैं, इसलिए दोनों की फैमिलीज में जोरों से तैयारियां चल रही हैं… सूत्र ने आगे बताया कि दोनों की शादी साउथ इंडियन रीति-रिवाजों से होगी… इसमें हल्दी, मेहंदी, संगीत समेत कई अन्य रस्में होंगी… लेकिन इसमें सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार के ही लोग शामिल होंगे। कपल की शादी का इंविटेशन दिसंबर के आखिरी दिनों में दे दिया जाएगा.. अब इस गुड न्यूज को सुनने के बाद कपल के फैंस काफी खुश हो गए हैं और सोशल मीडिया के जरिए फैंस को बधाई दे रहे है… सुनील से कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया था कि केएल राहुल और अथिया की शादी कब होगी… तो इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि जल्द होगी। सुनील के इस जवाब से फैंस को लग रहा था कि दोनों जल्द शादी करने वाले हैं

मां करीना के साथ वर्कआउट में जुटे नन्हे जेह

हाल ही में करीना कपूर खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो वर्कआउट करती नजर आ रही हैं। इस दौरान नन्हें जेह ने भी उन्हें ज्वाइन करते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस को मां बेटे का ये बॉन्ड बेहद पसंद आ रहा है। वीडियो में करीना एक्सरसाइज कर रही हैं, अचानक जेह उन्हें परेशान करने लगते हैं, जिसे देखकर करीना मुस्कुराते हुए अपना वर्कआउट खत्म कर देती हैं। सेलिब्रिटी योगा इंस्ट्रक्टर अनुष्का ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘कैप्शन की जरूरत नहीं है।’ वर्कआउट के दौरान करीना पिंग कलर की वर्कआउट ड्रेस में नजर आ रही हैं। प्रेग्नेंसी के बाद भी उन्होंने जिस तरह अपना फिगर मेनटेन रखा है, फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना जल्द ही कृति सेनन और तब्बू के साथ द क्रू में नजर दिखेंगी। इसके साथ ही वो हंसल मेहता की फिल्म में भी काम करेंगी।

 

 

महाकाल के दरबार पहुंचे अनुपम खेर

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, आज भोलेनाथ की कृपा से उज्जैन के महाकाल मंदिर में पूजा करने का अवसर प्रदान हुआ. कोविड के दो साल के कठिन समय के बाद 2022 मेरे लिये प्रभु के आशीर्वाद की तरह था. चरणों में नतमस्तक होकर धन्यवाद किया. आप सबके लिए भी प्रार्थना की! मंदिर का एक नया रूप देखने को मिला! जय महाकाल

पार्टी में असहज होते-होते बचीं विद्या बालन

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन के साथ हाल में ही कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से वो कुछ समय के लिए असहज हो गईं। विद्या बालन अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ फिल्म मेकर गुनीत मोंगा की प्री वेडिंग पार्टी में शामिल होने पहुंची थीं। विद्या बालन ने इस फंक्शन में रेड कलर की साड़ी पहनी थी। इस दौरान जब वो पैपराजी के सामने पोज देने के लिए आ रहीं थीं तभी सामने से गुजरते एक शख्स के हाथ में विद्या की साड़ी का पल्लू फंस गया। पल्लू के फंसते ही विद्या की साड़ी का प्लेट खुल गया। ये पूरा मोमेंट कैमरे के सामने कैद हो गया। विद्या के साथ जब यह वाकया हुआ तो उनके साथ उनके पति सिद्धार्थ रॉय कपूर भी साथ थे। हालांकि विद्या ने काफी समझदारी के साथ इस सिचुएशन को हैंडल कर लिया। विद्या ने भले ही मुस्कुरा के इस सिचुएशन को संभाल लिया हो लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स को यह वाकया रास नहीं आया। एक यूजर ने लिखा – ‘जानबूझ के खिंचा है पल्लू’

 

पैपराजी पर फूटा मुनमुन दत्ता का गुस्सा

टीवी शो तारक में बबीता जी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता अचानक पैपराजी पर भड़क उठीं। दरअसल बीती रात मुनमुन लंबे समय बाद ITA अवॉर्ड नाइट में पहुंची थी। इस दौरान वो नियॉन ग्रीन आउटफिट और सिल्वर इयररिंग्स में बेहद खूबसूरत नजर आईं। रेड कार्पेट पर पोज देने के बाद मुनमुन मीडिया इंट्रैक्शन के लिए पहुंची, तभी बातचीत के दौरान उन्होंने अपना आपा खो दिया और पैपराजी पर चिल्ला उठीं। गुस्से में मुनमुन ने कहा- ये जो पीछे कमेंट करते हैं। जो बाद में सुनाई देता है उनके वीडियोज में, वो लोग जरा कमेंट करना बंद करें। ये जो लोग बेहूदा कमेंट करते हैं पीछे से, वो कम्युनिटी आज कल बढ़ गई है।’ गुस्सा निकालने के बाद एक्ट्रेस ने अवॉर्ड सेरेमनी के बारे में बात करते हुए कहा- ITA एक बड़ा ब्रांड है। इसलिए इस सेरेमनी का हिस्सा बनकर मुझे गर्व महसूस होता है। मैं वहां पर होने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं।

 


कृति सेनन का ट्रेडिशनल अवतार

हाल ही में कृति सेनन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जो कि फ्रांस के शहर मोनाको का है। कृति ने यह शूट ग्लोबल स्पा मैग्जीन के लिए कराया है। मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किए हुए इंडो वेस्टर्न आउटफिट्स में कृति बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। वीडियो की शुरुआत यूरोप के खूबसूरत नजारों से होती है। इसके बाद एक्ट्रेस मनीष मल्होत्रा के डिजाइनर कलेक्शन को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। लहंगे से लेकर गाउन तक एक्ट्रेस हर आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उनका यह ट्रेडिशनल अवतार फैंस को बेहद पसंद आ रहा है, लोग पोस्ट पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।

 

एक महीने की हुई बिपाशा की बेटी देवी

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर के घर 12 नवंबर को नन्ही राजकुमारी ने जन्म लिया. उनकी बेटी को एक महीने हो गए है और इस मौके को कपल ने सेलिब्रेट किया. बिपाशा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह और करण केक काटते दिख रहे है. वीडियो में दोनों ‘हैप्पी बर्थडे’ गाते दिख रहे है. बिपाशा ने कैप्शन दिया, और ऐसे ही देवी एक महीने की हो गई हैं. उन सभी को धन्यवाद जो देवी को प्यार और आशीर्वाद भेजते रहते हैं. हम बहुत आभारी है. दुर्गा दुर्गा.

मां बनना नहीं आसान

पायल और कृतिका ने पुराने व्लॉग में प्रेग्नेंसी को लेकर आपबीती बताई थी. कृतिका ने बताया था कि उनके तीन बार मिसकैरिज हो चुके हैं. जिनमें से दो बार कृतिका ने भयंकर दर्द झेला था. पायल का एक्सपीरियंस भी प्रेग्नेंसी को लेकर अच्छा नहीं रहा. उनका भी एक बार मिसकैरिज हुआ. पायल IVF की मदद से अब दूसरी बार मां बन रही हैं. यूट्यूबर अरमान मलिक के घर डबल खुशी आने वाली है. उनकी दोनों पत्नियां (कृतिका और पायल) प्रेग्नेंट हैं. हालांकि ये बात अलग है दोनों बीवियों के एकसाथ प्रेग्नेंट होने पर अरमान मलिक और उनके परिवार को ट्रोल किया जा रहा है. अरमान का पहली पत्नी से एक बेटा है. अब अरमान बहुत जल्द तीन और बच्चों के पिता होंगे. तीन इसलिए क्योंकि पायल के जुड़वा बच्चे होने हैं. इस खुशी के बीच एक बात है जो आप जानते नहीं होंगे. पेरेंट्स बनने के लिए अरमान और उनकी पत्नियों ने काफी संघर्ष झेला है. कृतिका और पायल मां बनने के लिए उस दर्द से गुजरी हैं जिसे जानकर किसी का भी दिल पसीज जाए. पायल और कृतिका ने अपने पुराने व्लॉग में प्रेग्नेंसी को लेकर अपनी आपबीती बताई थी.

 

रणवीर सिंह ने बचाई नन्हे बच्चे की ‘जान’

रणवीर सिंह जितने शानदार एक्टर हैं, उतने ही अच्छे इंसान भी हैं. अब रणवीर का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग उनके नेक दिल के दीवाने हो गए हैं. दरअसल, रणवीर ने एक रोते हुए बच्चे को भीड़ में बचाया, उसे प्यार किया. फिर क्या था… रणवीर का वीडियो सामने आते ही लोग उनके मुरीद हो गए. रणवीर सिंह हाल ही में मुंबई में एक इवेंट में शामिल हुए थे. रणवीर की वजह से इवेंट में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों के हुजूम में एक बच्चा बीच में फंस गया था और वो रोने लगा. रणवीर ने जब लौटते समय भीड़ में फंसे बच्चे को रोते- बिलखते हुए देखा तो उनसे रहा नहीं गया. रणवीर ने बच्चे को गोद में उठा लिया और उसे भीड़ से निकालकर खूब प्यार किया.

अश्लील वीडियो मामले में राज कुंद्रा की अग्रिम जमानत मंजूर

उच्चतम न्यायालय ने कथित रूप से अश्लील सामग्री वाले वीडियो वितरित करने के मामले में कारोबारी राज कुंद्रा और अभिनेत्रियों शर्लिन चोपड़ा एवं पूनम पांडे समेत अन्य के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के संबंध में उनकी अग्रिम जमानत याचिका को स्वीकार कर ली. न्यायमूर्ति एम के जोसेफ और न्यायमूर्ति बी वी नागरत्ना की पीठ ने कुंद्रा एवं अन्य आरोपियों को जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया. पीठ ने कहा, ”दोनों पक्षों के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद हमारा मानना है कि याचिकाकर्ताओं की अग्रिम जमानत मंजूर की जा सकती है”. एक याचिकाकर्ता की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील आर बसंत ने दलील दी कि मामले में पहले ही आरोप पत्र दायर किया जा चुका है और आरोपी जांच में पुलिस का सहयोग कर रहे हैं

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close