बुजुर्ग को सड़क पर पड़ा दिल का दौरा,लेडी पुलिस ने CPR देकर बचाई जान,सोशल मीडिया पर सोनम का वीडियो वायरल,महिला सब इंस्पेक्टर की दरियादिली
ग्वालियर में एक महिला पुलिसकर्मी ने मानवता की मिसाल पेश की है। दरअसल राह चलते एक व्यक्ति को हार्ट अटैक आ गया। उस दौरान एक चौराहे पर अपनी ड्यूटी निभा रही लेडी सब इंस्पेक्टर सोनम पाराशर ने उसकी जान बचाई। उसने ना केवल एक डॉक्टर की तरह मरीज को CPR यानि कार्डियो पल्मोनरी रेसुसिएशन दिया, बल्कि उसे इलाज के लिए अस्पताल भी पहुंचाया।लेडी एसआई के मुताबिक उन्होंने पुलिस ट्रेनिंग के दौरान ये ट्रीटमेंट सीखा था। वहीं मरीज का कहना है कि उन्हें नई जिंदगी मिली है

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक व्यक्ति को सड़क पर ही हार्टअटैक आ गया. उसी दौरान जब महिला सब इंस्पेक्टर ने उसे देखा तो तुरंत मौके पर पहुंचकर उसे सीपीआर दिया, जिससे उसे राहत मिल गई. इसके बाद डायल हंड्रेड की मदद से तत्काल मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. इसके बाद महिला सब इंस्पेक्टर की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.महिला सब इंस्पेक्टर सोनम पाराशर ने बताया कि ग्वालियर में गोले के मंदिर के पास में रहने वाले अनिल उपाध्याय रोड पर जा रहे थे, तभी अचानक वह बेहोश होकर सड़क पर गिर गए. उस समय वह वहीं पर ड्यूटी कर रही थीं. जैसे ही देखा तो सोनम दौड़कर अनिल के पास पहुंचीं.रोड पर गिरा व्यक्ति जब कुछ बता पाने की स्थिति में नजर नहीं आया तो हार्ट अटैक की आशंका को देखते हुए तत्काल सीपीआर दिया, उन्हें राहत मिली. इसके बाद तुरंत डायल हंड्रेड की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मरीज की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है. इसके साथ ही दिल्ली में रहने वाले परिजनों से संपर्क कर मामले की जानकारी दी.वहीं हार्ट अटैक के मामलों को लेकर डॉक्टरों का कहना है कि मौजूद लोग मरीज के चेस्ट को पंप करने के साथ ही CPR (Cardio Pulmonary Resuscitation) देकर जान बचा सकते हैं. महिला सब इंस्पेक्टर सोनम ने कहा कि पुलिस का जॉब बहुत चैलेंजिंग होती है. यही कारण है कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर उन्हें ऐसे हालातों के वक्त किस तरह लोगों की मदद करनी है, यह भी सिखाया जाता है. सीपीआर कैसे दिया जाता है, यह भी उन्होंने सीखा है. यही कारण रहा कि उन्होंने पहली बार सीपीआर के जरिए किसी व्यक्ति की जान बचाई. सोनम ने कहा कि उन्होंने सड़क पर पड़े एक ऐसे व्यक्ति की जान बचाई, जिसकी ओर कोई देख भी नहीं रहा थाइस मामले का वीडियो भी सामने आया है, जिसके बाद लोग महिला सब इंस्पेक्टर सोनम की तारीफ कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि ग्वालियर शहर की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था के भारी दबाव और तनाव में काम करने वाले पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी तो करते ही हैं, लेकिन मानवीयता का फर्ज भी निभाते हैं. ग्वालियर की महिला सब इंस्पेक्टर के द्वारा किया गया सराहनीय कार्य पुलिस के मानवीय हमदर्द होने का अहसास कराता है. इससे पुलिस के प्रति लोगों का भरोसा और सम्मान भी बढ़ता है.



