महराजगंज- पुलिस की मुस्तैदी पर फिर उठे सवाल,युवक का चौकी से भोजपुरी गाने पर डांस का वीडियो वायरल
महाराजगंज जनपद के नौतनवा थाना क्षेत्र के छपवा चौकी के अंदर एक युवक का भोजपुरी गाने पर डांस का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल,कुछ दिन पहले ही ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत 3 सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं जबकि ड्यूटी करने वाले पुलिस मौके से थे नदारद

उत्तर प्रदेश की पुलिस ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत जगह-जगह चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगवा रही है जिससे अपराधों पर नियंत्रण पाया जा सके वही पुलिस इस ठंड के मौसम में भी ड्यूटी करते हुए देखी जा सकती है लेकिन महाराजगंज जनपद में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है इस वीडियो में एक युवक द्वारा भोजपुरी गाने पर डांस किया जा रहा है दरअसल ये वीडियो नौतनवा थाना क्षेत्र के छपवा चौकी के अंदर का है जहां पर एक युवक भोजपुरी गाने पर जमकर थिरक रहा है लेकिन सीमावर्ती क्षेत्र के अति महत्वपूर्ण चौकी से पुलिस नदारद थी जो पुलिस की ड्यूटी पर एक सवालिया निशान भी उठा रही हैं
वीडियो में आप साफ़ देख सकते हैं किस तरह छपवा चौकी पर एक युवक भोजपुरी गाने पर जमकर डांस कर रहा है वही यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग पुलिस को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं कि ड्यूटी करने वाली पुलिस मौके पर नहीं है और एक युवक भोजपुरी गाने पर जमकर डांस कर रहा है लोगों ने सोशल मीडिया पर तमाम प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं कि अगर ड्यूटी पर तैनात पुलिस मौके पर रहते तो यह युवक छपवा चौकी के अंदर डांस नहीं करता यह वीडियो बीते रात की बताई जा रही है पुलिस इस मामले से अब कुछ भी कहने से बच रही है । आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही यहां नौतनवा सीओ के द्वारा ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत 3 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे और सीओ ने विश्वास दिलाया था कि यहां पर पुलिसकर्मी हमेशा तैनात रहेंगे जिससे इस महत्वपूर्ण जगह से सीमावर्ती क्षेत्र पर हमेशा नज़र बना रहे ।




