फरीदाबादहरियाणा

रिश्वत के पैसे निगला सब इंस्पेक्टर, उगलवाने में विजिलेंस टीम को बहाने पड़े पसीने देखिये

4 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए एक सब-इंस्पेक्टर ने विजिलेंस टीम ने रंगेहाथों पकड़ लिया। सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह है कि विजिलेंस टीम द्वारा परड़ने जाने पर आरोपी सब-इंस्पेक्टर रिश्वत के चार हजार रुपए निगल गया। इस दौरान सब-इंस्पेक्टर ने विजिलेंट टीम के साथ धक्कर-मुक्की भी की। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो अब वायरल हो रहा है।

4 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए एक सब-इंस्पेक्टर ने विजिलेंस टीम ने रंगेहाथों पकड़ लिया… सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह है कि विजिलेंस टीम द्वारा परड़ने जाने पर आरोपी सब-इंस्पेक्टर रिश्वत के चार हजार रुपए निगल गया… इस दौरान सब-इंस्पेक्टर ने विजिलेंट टीम के साथ धक्कर-मुक्की भी की… इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो अब वायरल हो रहा है…

यह मामला हरियाणा के फरीदाबाद जिले का है… रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेक्टर-3 में तैनात सब इंस्पेक्टर महेंद्र पाल के खिलाफ विजिलेंस विभाग को शिकायत मिली थी… शिकायतकर्ता शंभू नाथ ने बताया था कि उसके घर से रविवार देर रात किसी ने भैंस चुरा ली थी… जब इस बात की शिकायत शंभू नाथ ने सेक्टर-3 पुलिस चौकी में तैनात सब इंस्पेक्टर महेंद्र पाल से की तो उन्होंने भैंस चोरी के मामले में कार्रवाई करने के नाम पर 15 हजार रुपए रिश्वत में मांगे…
जिसके बाद दोनों के बीच 10 हजार रुपए में बात तय हो गई और शंभूनाथ ने चार हजार रुपए दे दिए… उसके बाद दो हजार रुपए दिए… इस दौरान शंभूनाथ ने कहा कि उसके पास और रुपए नहीं है…लेकिन, सब-इंस्पेक्टर ने उससे 4 हजार रुपए और मांगे, जिसके बाद शंभूनाथ ने सब-इंस्पेक्टर की शिकायत हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरों से की… सब-इंस्पेक्टर की शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस विभाग ने एक प्लान बनाया… इसके लिए पीड़ित को विजिलेंस ने रिश्वत में मांगी गई नोट भी दी…इन नोटों पर विजिलेंस टीम ने केमिकल लगाया हुआ था… प्लांनिग के तहत शंभूनाथ ने चार हजार रुपए जैसे ही सब-इंस्पेक्टर को दिए तो विजिलेंस टीम ने उसे पकड़ लिया…टीम को देखते ही सब-इंस्पेक्टर ने रुपयों का निगल की कोशिश की…

इस दौरान टीम के साथ धक्का-मुक्की भी हुई, लेकिन टीम ने सब-इंस्पेक्टर को पकड़ लिया और आगे की कार्रवाई की जा रही है… वहीं, इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है….

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close