entertainment

ऐश्वर्या संग रिश्ते पर सवाल सुन चुप हुए विवेक ओबेरॉय, ट्रेडिशनल लुक में छाईं शहनाज गिल,गोविंदा नाम मेरा की स्पेशल स्क्रीनिंग में हुए स्पॉट कटरीना-विक्की, कल आएगी दुनिया की सबसे महंगी फिल्म अवतार-2

तैमूर को कंधे पर बिठा कर निकले सैफ अली खान, कियारा के साथ रोमांस करते दिखेंगे एक्टर मोहित रैना,शादी के बाद इमोशनल हुईं देवोलीना,सर्कस की टीम करेगी एंटरटेन,उर्फी जावेद ने सारा-दिशा पटानी को छोड़ा पीछे

ऐश्वर्या राय का विवेक ओबेरॉय संग चला था अफेयर

सलमान खान संग रिलेशनशिप टूटने के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन विवेक ओबेरॉय को डेट करने लगी थी. दोनों ने एक दूसरे संग कई फिल्मों में काम भी किया है. हालांकि बाद में कपल का ब्रेकअप हो गया. अब एक्टर ने इसपर बात की है. एक इंटरव्यू में जब विवेक से पूछा गया कि क्या वह ऐश्वर्या राय के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में सार्वजनिक रूप से बात करेंगे. जिसपर जवाब देते हुए अभिनेता ने कहा कि वह इस सवाल का जवाब नहीं देंगे, ये सारी चीजें बीत चुकी हैं. विवेक ने ऐश्वर्या राय के साथ रिश्ता खत्म करने के बाद अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में तब तक बात नहीं कि जब तक कि उनकी शादी नहीं हो गई. इसपर उन्होंने कहा, यदि आप नहीं चाहते कि लोग आपके निजी जीवन के बारे में बात करें, तो आपको इसे सीक्रेट रखने की जरूरत है और वक्त आने पर बोलना चाहिए. विवेक आज कर्नाटक के मंत्री जीवराज अल्वा की बेटी प्रियंका अल्वा संग शादी करके काफी खुश है. उनके दो बच्चों भी हैं. दूसरी ओर, ऐश्वर्या की शादी अभिषेक बच्चन से हुई है और उनकी एक बेटी है,

सूट पहने एमसी स्क्वायर के साथ हुईं स्पॉट

शहनाज गिल और एमसी स्क्वायर का नया सॉन्ग ‘घनी सयानी’ इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है.. इसी बीच एक्ट्रेस अपने गाने का जमकर प्रमोशन कर रही हैं, जिसका एक वीडियो सामने आया है… इस वीडियो में शहनाज ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दें रही है… इस दौरान उनके साथ एमसी स्क्वायर भी नजर आ रहे हैं… बता दें, शहनाज गिल और हसल विनर एमसी स्क्वायर का नया गाना ‘घनी सयानी’ रिलीज हो चुका है…. शहनाज ने फैंस को अपने हरियाणवी रैपर स्टाइल से हैरान कर दिया है… कुछ दिन पहले इस सॉन्ग का एक टीजर रिलीज हुआ था, जो फैंस को बेहद पसंद आया। इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं….


हाथों में हाथ थामें दिखे विक्की-कटरीना

पॉपुलर कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ को हाल ही में एक साथ स्पॉट किया गया… दरअसल बीती रात विक्की की अपकमिंग फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी… इस दौरान कटरीना कैफ भी उनके साथ नजर आईं… अब सोशल मीडिया पर दोनों के कई फोटोज और वीडियोज सामने आए हैं, जिसमें पूरे समय कटरीना पति विक्की का हाथ थामे हुए दिखाई दे रही हैं… वीडियो में कटरीना पति का हाथ पकड़ कर एंट्री करती हैं… इसके बाद दोनों पैपराजी को पोज देते हैं… इस दौरान जहां कटरीना फ्लोरल प्रिंट की ड्रेस में नजर आ रही थीं… वहीं विक्की ग्रे कुर्ते में दिखाई दे रहे थे… फैंस को दोनों का ये अंदाज खूब पसंद आ रहा है। इस दौरान इवेंट में दोनों का साथ में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एक दूसरे को गले लगाते और बात करते हुए नजर आ रहे हैं… अब इस वीडियो को देखने के बाद फैंस कपल पर प्यार बरसा रहे हैं…


मां के सपनो को जेम्स कैमरून ने फिल्मों में किया कैद

दुनिया की सबसे महंगी फिल्म अवतार- द वे ऑफ वाटर कल रिलीज हो रही है… फिल्म 250 मिलियन डॉलर्स यानि की 2000 करोड़ रुपए में बनी है… दिलचस्प है कि फिल्म अवतार का कॉन्सेप्ट एक सपने से आया… फिल्म के डायरेक्टर जेम्स कैमरून की मां शर्ली कैमरून ने एक सपना देखा था, जिसमें उन्होंने एक नीले रंग की लड़की को देखा जिसकी लंबाई करीब 12 फीट थी… मां ने जेम्स को ये सपना सुनाया तो उन्हें एक ऐसे ग्रह की कहानी का आइडिया आया जिस पर नीले रंग के लोग रहते हैं, जिनकी ऊंचाई 10 से 12 फीट की होती है… ये वो समय था जब जेम्स ने टाइटैनिक बनाने के बारे में भी नहीं सोचा था… इसके बाद उन्होंने पहले टाइटैनिक बनाई और उसके 12 साल बाद अवतार आई… अवतार के 13 साल बाद इसका दूसरा भाग आ रहा है… अवतार से पहले टाइटैनिक दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी, फिर 2009 में आई अवतार ने ये रिकॉर्ड तोड़ा… अकेले टाइटैनिक या अवतार ही नहीं, जेम्स कैमरून ने फिल्मों की टेक्नोलॉजी में समय से आगे का प्रयोग किया… अपनी पहली फिल्म द टर्मिनेटर से अवतार-2 तक उनका करियर और फिल्में बनाने का तरीका चौंकाने वाला है… मजेदार बात ये है कि जेम्स अपनी फिल्म लिखने के बाद खुद उसे फिल्माने की तकनीक भी ईजाद करते हैं…


पैपराजी के सामने करीना पर उमड़ा सैफ अली खान का प्यार

सैफ अली खान और करीना कपूर का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों पब्लिक प्लेस पर प्यार में डूबे दिखाई दे रहे हैं… दोनों को उनकी बिल्डिंग के बाहर स्पॉट किया गया… इस दौरान सैफ बेटे तैमूर को अपने कंधे पर बैठाए दिख रहे हैं… बिल्डिंग के बाहर दोनों ने कुछ ऐसा किया कि पैपराजी सहित सबका ध्यान आकर्षित कर लिया.. बातों-बातों में सैफ ने बिल्डिंग के अंदर जाते वक्त करीना को किस कर लिया जिसको लेकर सोशल मीडिया यूजर्स का मिक्स्ड रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है.. कुछ लोगों को सैफ और करीना का ये अंदाज पसंद आ रहा है जबकि कुछ लोग सैफ और करीना के इस वीडियो को देखकर उन्हें क्रिटिसाइज भी कर रहे हैं… दोनों के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो सैफ अली खान प्रभास के साथ मेगा बजट फिल्म आदिपुरुष में दिखने वाले थे… वहीं करीना कपूर कृति सैनन और तब्बू के साथ द क्रू में नजर आएंगी… इसके अलावा वो हंसला मेहता की अगली फिल्म में भी काम करती दिखेंगी…


फिल्म लंब के लिए फाइनल हुआ नाम

कियारा आडवाणी जल्द ही डायरेक्टर विजय लालवानी की अपकमिंग फिल्म में नजर आएंगी… यह एक हाइस्ट थ्रिलर फिल्म है, जिसका टाइटल लंब है… हाल ही में खबरें आ रही हैं कि कियारा के अपोजिट फिल्म में टीवी सीरियल ‘देवों के देव महादेव’ फेम मोहित रैना को कास्ट किया गया है… इस थ्रिलर ड्रामा में मोहित और कियारा को फाइनल कर लिया गया है… इस थ्रिलर ड्रामा की कहानी कियारा के कैरेक्टर के इर्द-गिर्द होगी, लेकिन मोहित भी फिल्म में स्ट्रांग कैरेक्टर निभाते नजर आएंगे… फिल्म की शूटिंग अगले साल अप्रैल से शुरू होगी… सोर्सेस की मानें तो मेकर्स इस फिल्म को डायरेक्ट OTT पर रिलीज करने का प्लान बना रहे हैं… कियारा ने 2014 में फिल्म ‘फगली’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था… उसके बाद उन्होंने ‘शेरशाह’, ‘भूल भुलैया 2’, ‘जुग जुग जियो’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया… कियारा की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वो जल्द ही ‘सत्यप्रेम की कथा’, ‘गोविंदा नाम मेरा’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं….

पति को गले लगाकर रोती दिखीं गोपी बहू

कल तक जो कन्फ्यूजन थी वो आज कंफर्मेशन में तबदील हो गई… टीवी शो ‘साथ निभाना साथिया’ की गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी ने शादी कर ली है… बताया जा रहा है कि देवोलीना ने अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड शहनवाज शेख से 14 दिसंबर को शादी रचाई है, जो पेशे से एक जिम ट्रेनर हैं… अब शहनवाज और देवोलीना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए है जिसमें देवोलीना अपने पति को गले लग कर रोती हुई दिखाई दे रही हैं… देवोलीना भट्टाचार्जी ने इंस्टाग्राम पर शाहनवाज शेख को अपना हसबैंड बताते हुए वेडिंग फोटोज शेयर की हैं… शादी की एक फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,’हां अब मैं प्राउडली कह सकी हूं कि मेरी शादी हो गई है… अगर मैं चिराग लेकर भी ढूंढती तो तुझ जैसा नहीं मिलता… आप मेरे दुआओं का जवाब हैं… मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं… आप सभी को बहुत सारा प्यार… हमें अपनी दुआओं में याद रखिएगा…’ शादी की बात करें तो कपल ने इंटर कास्ट होने के चलते शादी के लिए कानूनी तरीका अपनाया है… हालांकि सोशल मीडिया पर गोपी बहू एक रेड लहंगा और सोलह श्रृंगार के साथ सुहागन अवतार में पोस्ट शेयर की थी… पोस्ट को देखते ही उनके फैंस के दिलों में हलचल मच गई थी की गोपी बहू नें वाकई में शादी की है या कोई प्रैंक फिलहाल एक्ट्रेस ने कंफर्म कर दिया है कि उन्होने शादी कर ली है …

 

कपिल शर्मा शो में सर्कस की टीम ने की ढेर सारी मस्ती

रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस की पूरी टीम ‘द कपिल शर्मा शो’ में फिल्म का प्रमोशन करने पहुंची है, जिसका एक प्रोमो वीडियो सामने आया है… इस वीडियो में निर्देशक रोहित शेट्टी, रणवीर सिंह, पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नाडिस के साथ सेट पर धमाल मचाते हुए दिखाई दिए… इस दौरान रणवीर हर बार की तरह अपने अतरंगी अंदाज में दिखाई दिए… ये प्रोमो काफी मजेदार है और फुल ऑन एनर्जी से भरा हुआ है जिसे देखने के बाद फैंस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं…बात करें फिल्म सर्कस की तो, ये 23 दिसंबर को रिलीज हो रही है… फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं। पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडिस अहम रोल में दिखेंगी… फिल्म में रणवीर सिंह का डबल रोल है… सर्कस क्रिसमस से पहले 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी… यह विलियम शेक्सपियर के नाटक ‘द कॉमेडी ऑफ एरर्स’ पर बेस्ड है…

गूगल पर उर्फी ने बनाया सर्चिंग रिकॉर्ड

उर्फी काफी स्टाइलिश औऱ बोल्ड है. अपने कपड़ों को लेकर एक्ट्रेस खबरों में बनी रहती है. फैशन के दम पर एक्ट्रेस ने बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को पीछे छोड़ दिया है. तो वहीं उर्फी ने बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस को पॉपुलैरिटी के मामले में पछाड़ दिया है… आपको बता दे कि हाल ही में गूगल ने मोस्ट सर्च्ड एशियन ऑन गूगल 2022′ की लिस्ट जारी की गई है और इसमें उर्फी जावेद को सबसे ज्यादा सर्च किया गया है. इस लिस्ट में उर्फी 43वें नंबर पर है, जबकि अनुष्का शर्मा (50), जाह्नवी कपूर (65) और सारा अली खान (88) नंबर पर है. इसमें दिशा पाटनी (90) नंबर पर है. उर्फी जावेद आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहती है, एक्ट्रेस कभी प्लास्टिक, कभी कॉटन कैंडी कभी सेफ्टी पिन तो कभी कुछ, हर चीज से वो ड्रेस बना लेती है. एक्ट्रेस के फैशन सेंस को लेकर मजाक भी उड़ाया जाता है, लेकिन वो एक्सपेरिमेंट करने से पीछे नहीं हटती.

सपना चौधरी अपने डांस और ठेठ हरियाणवी के लिए जानी जाती है… तो वहीं सपना चौधरी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है तो जमकर बवाल मचा रहा है… आपको बता दे कि सपना चौधरी वैस्टर्न लुक डांस करती नजर आ रही है… वीडियो में सपना पर्पल जैकेट में डेनिम जींस पहने जाण दे जाण दे गाने पर सड़क किनारे डांस कर रही है… तो वहीं सपना वेस्टर्न लुक में देशी अंदाज में डांस करती नजर आ रही है… तो वहीं सपना चौधरी के लाखों दिवाने है.. जो उनके हर अंदाज पर फिदा रहते है…. आपको बता दें कि सपना का यह गाना हाल ही में रिलीज हुआ है जो जमकर वायरल हो रहा है…

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close