#थाने में छुट्टी मांगने पर दारोगा जी बोले बाबू I_Love_You और फिर….देखिए
भोजपुरी अभिनेता और वर्तमान बीजेपी नेता मनोज तिवारी की एक मशहूर भोजपुरी फिल्म आई थी ' दरोगा बाबू I love you ' ठीक ऐसी ही एक कहानी यूपी के बागपत से सामने आई है बस टाइटल अलग है ' दरोगा बाबू बोले I Love you '

यूपी की योगी सरकार लगातार कानून व्यवस्था को लेकर बड़े बड़े दावे करती है खासतौर से महिला सुरक्षा को लेकर, लेकिन यूपी पुलिस के पुलिसकर्मियों से जुड़े वीडियो और खबरें कुछ और ही कहानी बयां करते हैं, अब इसी कड़ी में एक और खबर सामने आई है जो यूपी पुलिस के एक इंस्पेक्टर या यूं कहें कि इश्कबाज इंस्पेक्टर की गंदी हरकत को बयां कर रही है
उत्तर प्रदेश के बागपत में पदस्थ इंस्पेक्टर ने साथी महिला सिपाही के साथ बदसलूकी कर दी. उसका महिला सिपाही पर दिल आ गया था, जिसके बाद इंस्पेक्टर ने महिला सिपाही को ‘I Love You’ कह दिया. अपने साथ हुए इस व्यवहार के बाद सिपाही ने इंस्पेक्टर के खिलाफ अपने उच्च अधिकारियों से मामले की शिकायत कर दी.
जांच में दोषी पाए जाने पर एसपी बागपत ने इंस्पेक्टर को तत्काल निलंबित कर दिया. मामला बागपत जिले की खेकड़ा कोतवाली का है. कोतवाली में पदस्थ इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार त्यागी के खिलाफ थाने में तैनात महिला पुलिसकर्मी ने शिकायत की थी. महिला सिपाही का कहना था कि देवेंद्र कुमार ने उसके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए बदसलुकी की. ऐसा एक बार नहीं, वह पहले भी कई बार कर चुका है.
महिला सिपाही ने अपनी लिखित शिकायत में बागपत एसपी को बताया कि तीन दिन पहले इंस्पेक्टर ने देर शाम अपने कार्यालय में बुलाया. वहां उसके साथ अमर्यादित बातचीत करते हुए ‘I Love You’ बोला. महिला सिपाही ने विरोध जताया फिर भी इंस्पेक्टर अपनी हरकत से बाज नहीं आया.
बदसलूकी के बाद महिला सिपाही ने कोतवाली में ही हंगामा मचा दिया. लिखित शिकायत एसपी से की गई थी. जानकारी मिलने के बाद एसपी बागपत नीरज कुमार जादौन ने मामले की जांच सीओ खेकड़ा विजय चौधरी से कराई.
महिला सिपाही के आरोप सही पाए गए. इसके बाद एसपी ने इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार त्यागी को निलंबित कर दिया. अब विभागीय कार्रवाई के लिए शिकायत समिति की अध्यक्ष सीओ लाइन प्रीता को नियमनुसार सख्त कार्रवाई करने के लिए आदेश दिए गए हैं.
हवालात से मुल्जिम भागने के मामले में एसपी ने चार दिन पूर्व खेकड़ा थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार त्यागी को लाइन हाजिर कर दिया था। इंस्पेक्टर के लाइन हाजिर होने के बाद महिला सिपाहियों ने उसकी शिकायत करने की हिम्मत दिखाई। वहीं, इस मामले में इंस्पेक्टर डीके त्यागी का पक्ष जानने का प्रयास किया तो उन्होंने काल रिसीव नहीं की। बाद में मोबाइल भी स्विच ऑफ कर लिया।