Crimeमैसुरु

पीड़िता के मित्र ने मैसुरु दुष्कर्म मामले में दर्ज कराया बयान, बोला आरोपितों ने मुझे तब तक पीटा जब तक मैं बेहोश नहीं हो गया

पीड़िता के मित्र ने मैसुरु दुष्कर्म मामले में दर्ज कराया बयान, बोला आरोपितों ने मुझे तब तक पीटा जब तक मैं बेहोश नहीं हो गया

पीड़िता के मित्र ने मैसुरु दुष्कर्म मामले में दर्ज कराया बयान, बोला आरोपितों ने मुझे तब तक पीटा जब तक मैं बेहोश नहीं हो गया

मैसुरु सामूहिक दुष्कर्म मामले की जांच कर रही विशेष टीम ने पीड़िता के मित्र का बयान दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि पीड़िता के मित्र ने उस खौफनाक वारदात के बारे में बताया,
जिससे उन्हें 24 अगस्त को गुजरना पड़ा था।उन्होंने कहा, क्लास खत्म होने के बाद लगभग साढ़े सात बजे
शाम के समय हम बाइक से वहां पहुंचे थे। मैं जेएसएस आयुर्वेदिक कालेज रोड होते हुए उस जगह पर पहुंचा।
वह जगह मुझे जानी-पहचानी हुई है।

पीड़िता के मित्र ने बताया, उन लोगों ने मुझे पीटना शुरू कर दिया। उनमें से एक ने पत्थर से मेरे सिर पर मारा।
मैंने उनसे पूछा कि मेरी गर्लफ्रेंड कहां है? उनमें से दो हमलावर उसे झाड़ियों से निकालकर ले आए और मेरे बगल में लिटा दिया।
उसने बताया कि आरोपितों ने उससे मोबाइल लेकर अपने पिता को फोन करने को कहा कि वे तत्काल तीन लाख रुपये का इंतजाम करें।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close