CrimeIndore

Delhi के बाद Indore के Aftab का कारनामा, लड़की को दी 36 टुकड़े कर जंगल में फेंकने की धमकी….

इंदौर में लगातार दूसरे दिन लव जिहाद का मामला सामने आया है,दरअसल नवरात्रि पर एक मुस्लिम युवक ने पहचान छुपाकर हिंदू युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया,जब युवती को उसकी असलियत पता चली तो आरोपी ने युवती को धमकाया कि वो उसके दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड जैसे 36 टुकड़े करके जंगल में फेंक देगा लेकिन युवती की सूझबूझ से आरोपी गिरफ्तार हो गया,आरोपी के बारे में खुलासा हुआ कि वो सोशल साइट इंस्टाग्राम पर हिंदू युवक बनकर युवतियों को फंसाता रहा है,इसी कड़ी में छत्रीपुरा क्षेत्र में रहने वाली बीकाम की छात्रा भी उसके प्रेम चाल में फंस गई,

 

इंदौर में लगातार दूसरे दिन लव जिहाद का मामला सामने आया है,दरअसल नवरात्रि पर एक मुस्लिम युवक ने पहचान छुपाकर हिंदू युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया,जब युवती को उसकी असलियत पता चली तो आरोपी ने युवती को धमकाया कि वो उसके दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड जैसे 36 टुकड़े करके जंगल में फेंक देगा लेकिन युवती की सूझबूझ से आरोपी गिरफ्तार हो गया,आरोपी के बारे में खुलासा हुआ कि वो सोशल साइट इंस्टाग्राम पर हिंदू युवक बनकर युवतियों को फंसाता रहा है,इसी कड़ी में छत्रीपुरा क्षेत्र में रहने वाली बीकाम की छात्रा भी उसके प्रेम चाल में फंस गई,आरोपी आफताब भी छत्रीपुरा क्षेत्र का रहने वाला है,बताया जा रहा है कि छात्रा की आफताब(Aftab) से पहचान नवदुर्गा में गरबा खेलने के दौरान हुई थी,फिर इंस्टाग्राम के माध्यम से दोनों की दोस्ती आगे बढ़ी,वे एक दूसरे से मिलने लगे और शारीरिक संबध भी बने,उस वक्त पीड़िता को आफताब ने अपना नाम राहुल बताया और अपने प्यार के जाल में फंसाकर आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो भी अपने मोबाइल में ले लिए और ब्लैक मेल कर शारीरिक संबध बनाता रहा लेकिन जब पीड़िता को असलियत पता लगी तो उसने आरोपी से मिलने से इनकार कर दिया जिस पर आरोपी ने उसके 36 टुकड़े कर जंगल में फेंकने की धमकी दी,पूरा मामला इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है,बजरंग दल के संयोजक तन्नू शर्मा ने बताया की युवती नवरात्रि के समय गरबा करने जाती थी,वहीं उसकी पहचान आरोपी आफताब खान से हुई,आरोपी ने अपनी पहचान छुपाते हुए उसे अपना नाम राहुल बताया था,इसके बाद युवती से पहचान बढ़ाते हुए प्यार के जाल में फंसा लिया,राहुल ने पीड़िता से प्रेम का इजहार किया तो उसने भी स्वीकार कर लिया,एक दिन आफताब पीड़िता को मोबाइल में कुछ फोटो दिखाने लगा कि अचानक ऐसा फोटो सामने आया जिसमें वह गोल टोपी लगाए मस्जिद के पास खड़ा हुआ था,युवती यह देख कर चौंकी और उससे पूछा कि क्या तुम मस्जिद जाते हो,आरोपीत ने युवती से अपशब्द कहे और कहा मेरा असली नाम आफताब है,तुम मेरे जाल में फंसी हुई हो,मेरे पास तुम्हारे अश्लील फोटो और वीडियो हैं,उसने पीड़िता को पीटा और गले पर पैर रख कर चढ़ गया,उससे कहा कि तेरे 36 टुकड़े कर जंगल में फेंक दूंगा,जैसे-तैसे पीड़िता उसके चंगुल से मुक्त हुई और उसने भाई को पूरी बात बताई,पीड़िता के भाई हिंदू संगठनों से संपर्क किया और उनसे मदद मांगी,जिसके बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के कहने पर युवती ने शनिवार को आफताब को मिलने के लिए रीजनल पार्क में बुलाया,जहां पहले से मौजूद पदाधिकारियों ने उसकी पिटाई की और रीजनल पार्क से भंवरकुआं तक उसका जुलूस भी निकाला,रास्ते में बच्चों से भी उसकी पिटाई करवाई,इसके बाद आफताब को पुलिस को सौंप दिया।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close