bollywood
अल्लू अर्जुन के गाने ब्लॉकबस्टर से कॉपी किया गया करंट लगा गाना
रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म सर्कस 23 दिसंबर को रिलीज होने वाली है... इस फिल्म का पहला सॉन्ग करंट लगा रिलीज हो चुका है जिसमें रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अपने किलर डांस मूव्स दिखाते नजर आ रहे हैं... इस बीच ये बताया जा रहा है कि करंट लगा सॉन्ग अल्लू अर्जुन के सॉन्ग ब्लॉकबस्टर से कॉपी किया हुआ है..

करंट लगा सॉन्ग रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इस गाने का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है, असल में गाने का बैकग्राउंड म्यूजिक पूरी तरह अल्लू अर्जुन के ब्लॉकबस्टर से मिलता-जुलता है… ओरिजिनल म्यूजिक अल्लू की फिल्म सराइनोडु के ब्लॉकबस्टर गाने की है… ये चोरी पकड़े जाने के बाद से ही सोशल मीडिया यूजर्स मेकर्स और स्टारकास्ट को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं… एक यूजर ने लिखा है, पहले सिर्फ फिल्में ही चोरी होती थीं अब बॉलीवुड वाले गाने भी चुराने लगे… वहीं दूसरे ने लिखा, बॉलीवुड वाले कभी साउथ की कॉपी करने से पीछे नहीं हटते… रणवीर सिंह की फिल्म सर्कस 23 दिसंबर 2022 को रिलीज होगी। डायरेक्टर रोहित शेट्टी की ये फिल्म शेक्सपियर के पॉपुलर नाटक ‘द कॉमेडी ऑफ एरर्स’ से प्रेरित है…