
कानपुर में कल्यानपुर व्यापार मंडल के सदस्यों ने प्रतीक वैश्य का फूंका पुतला
कल्यानपुर व्यापार मंडल के सदस्यों ने प्रतीक वैश्य का फूंका पुतला
गुलमोहर आपर्टमेन्ट के बाहर चप्पल जूतों की बरसात करते हुए प्रतीक वैश्य का फूंका पुतला
कल्यानपुर गुलमोहर आपर्टमेन्ट के पास से इंद्रा नगर चौराहे तक घुमाया
सदस्यो ने कहा पीड़िता के परिवार को न्याय दो और प्रतीक वैश्य को फांसी दो
इसके बाद पुतले को आग के हवाले कर दिया