स्वास्थ्य विभाग इलाज के नाम मरीजों से कर रहा अवैध वसूली, विभाग में ही पनप रहे भ्रष्टाचार के कीटाणु
जहां एक तरफ योगी सरकार भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए भ्रष्टाचारियों पर कर रही सख्ती से कार्रवाई... तो वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग में ही पनप रहे भ्रष्टाचार के कीटाणु... कोई और नहीं स्वास्थ्य विभाग बाराबंकी देवा अस्पताल में जो वहां कार्यरत डाक्टर साहब हैं... उन्हीं के द्वारा मरीजों से की जा रही अवैध रिश्वत चार्ज की वसूली.. इन भ्रष्टाचारी डॉक्टरों में सरकार का कोई खौफ नहीं...

जहां एक तरफ योगी सरकार भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए भ्रष्टाचारियों पर सख्ती से कार्रवाई कर रही है… तो वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग में ही भ्रष्टाचार के कीटाणु पनप रहे… कोई और नहीं स्वास्थ्य विभाग बाराबंकी देवा अस्पताल में जो वहां कार्यरत डाक्टर साहब हैं… उन्हीं के द्वारा मरीजों से अवैध रिश्वत चार्ज की वसूली की जा रही.. इन भ्रष्टाचारी डॉक्टरों में सरकार का कोई खौफ नहीं हैं…योगी जी इन भ्रष्टाचारी डॉक्टरों की सम्पत्ति की जांच आपकी सरकार कराएगी… दर्शकों आपको बताते चलें यह भ्रष्टाचार का मामला कहीं और का नहीं है… यूपी सरकार के मुख्यालय से मिला हुआ एक जिला बाराबंकी है जो यूपी सरकार में ही आता है… उसी बाराबंकी के क्षेत्र में देवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी आता है जो उसी अस्पताल में भर्ती मरीजों से इलाज के नाम डॉक्टरों द्वारा अवैध धन उगाही किए जाने का मामला है… तो वहीं अस्पताल में भर्ती मरीज साथ आए परिजनों का आरोप कि डॉक्टर द्वारा महिला डिलीवरी मरीज बच्चा जन्म देने को लेकर 1500 से ₹2000 व 5 हजार तक अवैध वसूली की जा रही है… अल्ट्रासाउंड की जांच रिपोर्ट को लेकर ₹150 से 300 सौ रुपए तक मरीज़ से अवैध वसूली हो रही है… वहीं अस्पताल की आशा बहू नीलम वर्मा का आरोप है… डॉक्टर साहेब अवैध धन उगाही से मालामाल हो रहे है…पहले आते थे बाइक से अब फोर व्हीलर लग्जरी गाड़ी से आते है… तो वहीं अस्पताल से ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर प्रीति मिश्रा का भी आरोप जो सुनिए वॉइस रिकॉर्डिंग में। उनकी जुबानी… सीएचसी अधीक्षक राधेश्याम गौड़ पर भी अवैध वसूली कराने का आरोप है… योगी जी जो अस्पताल में पनप रहे भ्रष्टाचार के कीटाणु मरीजों से अवैध वसूली करके उन मरीजों को खोखला कर रहे है… इन कीटाणु का इलाज आपकी सरकार कैसे करेगी…



