Hardoiउत्तरप्रदेश
ठेले पर दम तोड़ती ‘स्वास्थ्य सेवा’, एंबुलेंस न मिलने पर ठेले पर अस्पताल पहुंचा मरीज
हरदोई जिले से एक मानवता को शर्मसार और गैर-जिम्मेदाराना मामला सामने आया है। स्वास्थ्य मंत्री के गृह जनपद में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल मिली। एंबुलेंस न मिलने की स्थिति में मरीज के परिजन ठेलिया में लेकर मरीज को अस्पताल पहुंचे

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक मानवता को शर्मसार और गैर-जिम्मेदाराना मामला सामने आया है। स्वास्थ्य मंत्री के गृह जनपद में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल मिली। एंबुलेंस न मिलने की स्थिति में मरीज के परिजन ठेलिया में लेकर मरीज को अस्पताल पहुंचे। वहीं मरीज की हालत ज्यादा बिगड़ने पर उसके घरवालों ने आकस्मिक एंबुलेंस को फोन मिलाया था। आधे घंटे बाद भी जब एंबुलेंस नहीं पहुंची तो मरीज को ठेलिया पर लिटाकर परिजन इमरजेंसी लेकर पहुंचे। तभी किसी ने मामले का वीडियो बना कर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।




