Breaking News

शराब के नशे में लड़खड़ाती ‘पुलिस’, शराब के नशे में धुत पुलिस कर्मी का वीडियो वायरल

शराब के नशे में पुलिसकर्मी के जमीन पर बैठने, जर्सी उतारकर फेंकने का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में कैद किया है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है...

 

शराब पीकर सड़क पर हुड़दंग करने वाले..गाड़ी चलाने वाले लोगों पर पुलिस कार्रवाई करती है लेकिन इससे उलट हरदा में ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसमें एक पुलिसकर्मी ही शराब के नशे में धुत होकर लड़खड़ाते, गिरते नजर आ रहा है… शराब के नशे में पुलिसकर्मी के जमीन पर बैठने, जर्सी उतारकर फेंकने का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में कैद किया है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है… वहीं वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है… शु्क्रवार शाम करीब 4 बजे हरदा में रेलवे स्टेशन के पास बनी होटल्स के सामने शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मी लोगों के मनोरंजन का विषय बन गया… शराब के नशे में धुत आरक्षक लड़खड़ाते हुए कभी गिरता तो कभी बाइक से टिककर बैठ जाता… शराब के नशे में धुत आरक्षक का लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है… वायरल वीडियो में आरक्षक एक होटल के सामने नशे की हालत में बाइक के सहारे खड़ा दिख रहा है और फिर वहीं पर धीरे से बाइक से टिककर जमीन पर बैठ जाता है… इसके बाद एक युवक को सिगरेट लाने का इशारा करते दिख रहा है… वो वीडियो में अपनी जर्सी उतारकर फेंकते भी दिख रहा है… शराब के नशे में धुत जिस आरक्षक का वीडियो वायरल हुआ है उसका नाम सुशील मांडवी बताया गया है जो कि पुलिस रक्षित केंद्र में पदस्थ है… वीडियो वायरल होने के बाद एसपी मनीष अग्रवाल ने आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है… उन्होंने बताया कि आरक्षक सुशील मांडवी का दो साल पहले एक्सीडेंट हुआ था… तभी से उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है… उसके परिजनों को बुलाकर आरक्षक की काउंसिलिंग की, लेकिन अभी दिमागी हालत पूरी तरह ठीक नहीं हुई… वायरल वीडियो के आधार पर उसे सस्पेंड किया गया है…

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close