Bareillyरुद्रपुर

रुद्रपुर-बरेली रोडवेज बस में पी रहा था सिगरेट, पुलिस ने यात्री को बस से बाहर फेंका

मोबाइल चोरी के शक में एक युवक को चलती ट्रेन से फेंक दिया गया था. यह मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब एक मजदूर के सिगरेट पीने से नाराज पुलिसकर्मी ने चलती रोडवेज बस से बाहर फेंक दिया.

 

कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के बरेली में मोबाइल चोरी के शक में एक युवक को चलती ट्रेन से फेंक दिया गया था. यह मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब एक मजदूर के सिगरेट पीने से नाराज पुलिसकर्मी ने चलती रोडवेज बस से बाहर फेंक दिया. घायल मजदूर का बरेली जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.उत्तर प्रदेश के बरेली में रहने वाले मजदूर को सिगरेट पीने से नाराज पुलिस ने चलती रोडवेज बस से बाहर फेंक दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक का उपचार बरेली जिला अस्पताल में चल रहा है. मजदूर की हालत नाजुक बनी हुई है.बताया जा रहा है कि बरेली के थाना इज्जत नगर क्षेत्र के आलोक नगर में रहने वाला 35 साल का धर्मपाल रुद्रपुर में मजदूरी करता है. उसका कहना है कि बुधवार की सुबह वह रुद्रपुर से घर के लिए निकला था. रास्ते में अधिक ठंड के कारण सिगरेट जला ली.

तभी पुलिस की वर्दी पहने दो सिपाही और बस के कंडक्टर ने सिगरेट फेंकने को कहा. मजदूर ने सिगरेट पहले ही फेंक दी थी. इसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई. इसके बाद बरेली पहुंचने पर उसे बस से धक्का दे दिया गया.

घायल युवक ने बताया कि पुलिस की वर्दी पहने सिपाहियों ने बरेली सीमा के पास धक्का दिया है. वह पुलिसकर्मी उत्तराखंड राज्य का है या यूपी का, यह नहीं पता. फिलहाल, पीड़ित परिवार की ओर से अभी तक पुलिस में किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं दी गई है. न ही रोडवेज परिवहन विभाग को इसकी कोई सूचना दी गई है.मामले में जब परिवहन विभाग के अधिकारियों से घटना के बारे में पूछा गया, तो परिवहन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक चौधरी ने घटना की जानकारी होने से साफ इनकार कर दिया. फिलहाल, परिवहन विभाग के अफसरों ने घटना की जानकारी जुटाने के लिए विभागीय लोगों को निर्देश दिए हैं.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close