लखनऊ

मरीज ने कहा- ‘पैसा कम कर दीजिए’, अस्पताल वालों ने बे_ल्ट से पी_टा

लखनऊ का वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक युवक को निर्वस्त्र कर पीटा जा रहा है और एक महिला उसकी पिटाई कर रही है.साथ ही पिटाई लगा रही महिला दूसरे लोगों से युवक को बांधने के लिए रस्सी मांग रही है. कहा जा रहा है कि यह वीडियो शहर के निजी अस्पताल का है. युवक ने अस्पताल का बिल नहीं भरा था.

 

 

 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक युवक को निर्वस्त्र कर पीटा जा रहा है और एक महिला उसकी पिटाई कर रही है.साथ ही पिटाई लगा रही महिला दूसरे लोगों से युवक को बांधने के लिए रस्सी मांग रही है. कहा जा रहा है कि यह वीडियो शहर के निजी अस्पताल का है. युवक ने अस्पताल का बिल नहीं भरा था. बिल पर हुए विवाद के चलते युवक के साथ बर्बरता की गई.महिला के अलावा दो अन्य पुरुष भी युवक की बेल्ट से पिटाई करते हुए वीडियो में देखे जा सकते हैं. मार खा रहा व्यक्ति हाथ जोड़कर माफी मांग रहा है और गिड़गिड़ा रहा है कि उसे ना मारा जाए, लेकिन उस पर कोई रहम नहीं बरता जा रहा है.मिली जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो फैजुल्लागंज के बंधा रोड स्थित निजी अस्पताल का बताया जा रहा है. लखीमपुर के निघासन के रमुवापुर गांव का रहने वाला रामअवतार अपना इलाज करवाने आया था. उसकी आंत फट गई थी. अस्पताल में उसकी सर्जरी की गई और ढाई लाख रुपए का बिल पकड़ा दिया गया.ढाई लाख का बिल देखकर रामअवतार के परिजन घबरा गए. इस पर परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन से बिल में से 75 हजार रुपये की धनराशि माफ करने की गुजारिश की.मगर,अस्पताल प्रबंधन ने धनराशि माफ नहीं की. इसका परिजनों ने विरोध किया. इस पर अस्पताल स्टाफ ने मरीज के परिजन (युवक) को बंधी बना लिया. उसकी शर्ट उतार दी और जमकर डंडे-बेल्ट से पीटा.वीडियो वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने मामले में संज्ञान लिया है. उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को वीडियो की जांच के आदेश दिए हैं. जांच के लिए कमेटी गठित की गई है.अस्पताल को संचालन करने वाले रियाज नामक व्यक्ति को जांच में सहयोग के लिए कहा गया

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close