बिजली विभाग के स्टोररूम में लगी आग से मची अफरा-तफरी
बिजली विभाग के स्टोररूम में लगी आग से मची अफरा-तफरी

औरैया:बिजली विभाग के स्टोररूम में लगी आग से मची अफरा-तफरी औरैया जिले से जहां नगर के बिजली पावर हाउस में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक धुंए के गुबार ने लोगो का दिल दहला दिया।आपको बता दे कि औरैया शहर के बीचों बीच बने बिजली पावर हाउस में आज अचानक आग लग गयी। आग इतनी भयंकर थी कि लोग कुछ समझ पाते कि उससे पहले आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया, जिससें आसपास रहने वाले लोग दहशत में आ गए। आग लगने के बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुँचकर बिजली की सप्लाई को बंद कराया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पर पहुँची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने के लिये पानी का छिड़काव किया।इस घटना के बाद बिजली विभाग के सभी अधिकारी भी मौके पर पहुँच गए है। आग बिजली पावर हाउस में बनी बिल्डिंग के स्टोररूम में लगी थी जिसमें पुराने मीटर रखें हुए थे।फिलहाल आग लगने से कितना नुकसान हुआ है यह अभी बिजली विभाग के अधिकारियों ने नही बता पाया। आग लगने से कोई भी व्यक्ति हताहत नही हुआ है।