
जीतन राम मांझी ने ब्राह्मणों को दी गाली कहा हमारे यहां आते हैं, लेकिन खाते नहीं
पटना में भुइयां समाज के मंच से मांझी ने ब्राह्मण समाज को जाति सूचक शब्द के साथ
गाली का प्रयोग करते हुए संबोधित किया। वायरल वीडियो में मांझी कह रहे हैं,
‘दलित समाज में आजकल सत्य नारायण भगवान की पूजा का प्रचलन काफी तेज हो गया है।
जगह-जगह ब्राह्मण जाकर सत्य नारायण भगवान की पूजा कराते हैं। हमारे समाज में ब्राह्मण @#$%… (गाली) जाते हैं, लेकिन खाना नहीं खाते हैं। सिर्फ पैसा लेते हैं।’वहीं, मांझी के इस बयान के बाद उन्हीं की पार्टी HAM में खलबली मच गई है। उनके राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान में बयान जारी करते हुए कहा है, ‘इस बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। उनका यह मतलब नहीं था। उनका कहना था कि ब्राह्मण दलित के घर में जाते हैं। उनके यहां खाना नहीं खाते हैं। उनसे पैसा लेते हैं।’पूर्व CM के इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने इस पर कड़ा ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा, ‘जीतन राम मांझी सठिया गए हैं। इस बयान को लेकर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे। उन्होंने कहा, ‘अगर वह माफी नहीं मांगते हैं तो आगे इस मामले को लेकर ब्राह्मण समाज आंदोलन करेगा। वहीं, अपने सहयोगी दल के नेता के मुंह से इस तरह के बयान को सुनकर JDU भी आहत है। JDU के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने इस बयान को काफी दुखद बताया है।