Saiyaara एक्टर अहान पांडे ने तोड़ा Karan Johar का दिल
रोमांटिक मूवी सैयारा (Saiyaara) का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म की शानदार कमाई के बीच बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी फिल्म और स्टार कास्ट की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Bollywood Desk। मोहित सूरी निर्देशित फिल्म सैयारा (Saiyaara) इन दिनों धूम मचा रहा है। सैयारा के आगे न ही अनुपम खेर की फिल्म द तन्वी का जादू चल पाया और ना ही सोनाक्षी सिन्हा स्टारर निकिता रॉय (Nikita Roy) कमाल दिखा पाई। इन दिनों फिल्मी गलियारे में बस सैयारा ही चल रहा है।
18 जुलाई को रिलीज हुई Saiyaara को देख दर्शक या क्रिटिक्स ही नहीं, बल्कि सेलिब्रिटीज भी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। आलिया भट्ट, अनन्या पांडे और महेश बाबू के बाद अब करण जौहर (Karan Johar) ने सैयारा के लिए एक पोस्ट शेयर किया है। उनका कहना है कि सैयारा के लीड एक्टर अहान पांडे (Ahaan Panday) ने उनका दिल तोड़ दिया है।
सैयारा देख रो पड़े करण जौहर
करण जौहर ने सैयारा का पोस्टर शेयर करते हुए एक लंबा-चौड़ा नोट लिखकर फिल्म की टीम की तारीफ की है। उन्होंने सबसे पहले फिल्म का रिव्यू किया और कहा, “मुझे याद नहीं कि आखिरी बार कब किसी फिल्म को देखने के बाद मुझे ऐसा महसूस हुआ था। आंसू बह रहे थे और साथ ही बहुत खुशी का एहसास भी हुआ। इस बात की खुशी कि एक प्रेम कहानी ने सिल्वर स्क्रीन पर अपनी जगह बना ली है और पूरे देश को प्यार में डूबा दिया है।”