बहन अमृता से हुआ मलाइका अरोड़ा का झगड़ा, नेहा धूपिया को लगाई फटकार
मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा के बीच के मनमुटाव दूर करने की कोशिश करती हैं. दोनों बहनों के बीच शुरुआत में नेहा धूपिया पीसमेकर बनती हैं. वो अमृता का मैसेज मलाइका तक पहुंचाती हैं. अमृता इसलिए नाराज हैं क्योंकि मलाइका ने उनका मजाक उड़ाया था


सेलेब्रिटी सिस्टर्स मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा के बीच के मनमुटाव दूर करने की कोशिश करती हैं. दोनों बहनों के बीच शुरुआत में नेहा धूपिया पीसमेकर बनती हैं. वो अमृता का मैसेज मलाइका तक पहुंचाती हैं. अमृता इसलिए नाराज हैं क्योंकि मलाइका ने उनका मजाक उड़ाया था. वहीं मलाइका इस बात से खफा हैं कि अमृता बात करने के लिए उनके पास नहीं गईं बल्कि नेहा धूपिया से संपर्क किया और दोनों बहनें झगड़ा सुलझाने की कोशिश करती हैं. वे लंच डेट पर जाती हैं. लंच डेट से पहले नेहा धूपिया पीसमेकर बनते हुए मलाइका से कहती हैं- तुमने जो जोक्स अमृता पर किए थे वो थोड़े अधूरे थे. उसे क्लोजर नहीं मिला. अमृता को लगा कि तुम्हारी बहन होने की वजह से उसे आसानी से बली का बकरा बनाया गया. इसके जवाब में मलाइका ने कहा- वह इतनी टची नहीं हो सकती. कुछ भी जानबूझकर नहीं किया गया था. नेहा ने मलाइका को समझाने की कोशिश की कि अमृता को क्यों बुरा लगा. बार-बार नेहा धूपिया के अमृता को डिफेंड करने पर मलाइका इरिटेट हो जाती हैं. फिर अंत में मलाइका नेहा पर भड़कती हैं और कहती हैं- दोस्त होने के नाते, इससे दूर रहो.




