युद्ध मैदान में बदली अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी..हाल देख रह जाएंगे हैरान!

एएमयू में कश्मीरी छात्रों पर हमले की घटना में सांसद सतीश गौतम ने इसे एएमयू कुलपति की विफलता करार दिया है… उन्होंने मीडिया से कहा कि जब से प्रोफेसर तारिक मंसूर कुलपति बने हैं, तब से लगातार फायरिंग व इस तरह की घटनाएं हो रही हैं… अगर कुलपति स्तर से सख्त कदम उठाए गए होते तो ऐसी घटनाएं नहीं होतीं… एएमयू में खुलेआम हथियार लहराए जा रहे हैं… बच्चे हाथों में हथियार लेकर घूम रहे हैं… यह सब क्या है, मैं पहले भी कहता आया हूं कि एएमयू में तलाशी होनी चाहिए.. मंगलवार को जम्मू-कश्मीर छात्रसंघ के राष्ट्रीय संयोजक नासिर खुयामी सांसद से मिलने आए… इसके बाद सांसद ने कहा कि कश्मीरी छात्रसंघ के नेता उनसे मिले हैं… कश्मीरी छात्रों के साथ एएमयू में जो घटना हुई है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है… मारपीट, गुंडागर्दी, खुलेआम हथियार लहराने की घटनाएं हुई हैं… वह तो छात्र एक साथ हो गए, नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी… इस विषय में मेरी कुलपति, प्रॉक्टर व रजिस्ट्रार से बात हुई है… रजिस्ट्रार ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया है… हमने सीधी बात रखी है कि जिन लड़कों के हाथ में हथियार दिखाई दे रहे हैं, उनको तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार किया जाए… एएमयू से भी निलंबित किया जाए… उनके लिए एएमयू का गेट बंद हो… ऐसा कोई भी छात्र जो एएमयू को बदनाम करता हो, उसे बख्शा न जाए… एएमयू में देश भर से शिक्षा प्राप्त करने बच्चे आते हैं… कश्मीर भी देश का हिस्सा है… उस भावना से इस घटना के आरोपियों पर कठोर कार्रवाई हो… ताकि बाहर से आने वाले छात्रों के साथ कोई आगे घटना न हो…
उन्होंने कहा कि हमने वीडियो स्वयं देखा, जिसमें हथियार देखे हैं… कुलपति और इंतजामिया की नाकामी के कारण आज एएमयू में ऐसी घटना हो रही हैं… हमने एसएसपी व एसपी सिटी से भी बात की है… कठोर कार्रवाई की जाएगी… क्योंकि यूपी में योगी का शासन है… भयमुक्त शासन देने का हम विश्वास दिलाते हैं… ताकि आगे ऐसी घटना न दोहराई जाएं… उन्होंने एक प्रश्न पर कहा कि हम कुलपति को हटाने की मांग नहीं कर रहे, हमारा इरादा सुधार का है… सांसद व छात्रों से मिले जम्मू-कश्मीर छात्रसंघ के संयोजक इस प्रकरण में मंगलवार को अलीगढ़ आए जम्मू कश्मीर छात्रसंघ के राष्ट्रीय संयोजक नासिर खुयामी पहले कश्मीरी छात्रों से मिले… बाद में वे सांसद से मिले और एएमयू में कश्मीरी छात्रों को सुरक्षा के मुद्दे पर ज्ञापन दिया… इस पर उन्होंने उचित भरोसा दिलाया है… इसके बाद खुयामी लौट गए… एएमयू के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर से जब सांसद के आरोपों की बाबत बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस विषय की कोई जानकारी नहीं है… फिलहाल वह कोई टिप्पणी नहीं करेंगे…




