Crimedelhi

नए साल के जश्न के बीच दिल्ली में खौफनाक वारदात, कार सवार लड़कों ने लड़की को 4KM तक घसीटा, दर्दनाक मौत

राजधानी दिल्ली में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है.. दिल्ली के कंझावला में युवती की मौत के मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी में लड़की कार में फंसी हुई नजर आ रही है. जब कार युवती को घसीटते हुए सड़क से गुजर रही थी तो सीसीटीवी में कैद हो गई.

राजधानी दिल्ली में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है.. दिल्ली के कंझावला में युवती की मौत के मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी में लड़की कार में फंसी हुई नजर आ रही है. जब कार युवती को घसीटते हुए सड़क से गुजर रही थी तो सीसीटीवी में कैद हो गई. ये सीसीटीवी फुटेज रविवार 1 जनवरी की सुबह 3 बजकर 28 मिनट का है. इस वीडियो में कार के नीचे कुछ फंसा हुआ नजर आ रहा है और बताया जा रहा है कि कार के नीचे युवती ही फंसी दिख रही है.

इस वीडियो में कार की स्पीड भी ज्यादा नहीं लग रही है. एबीपी न्यूज़ से चश्मदीद ने भी ये दावा किया था कि कार ज्यादा तेज नहीं चल रही थी. इस हादसे में युवती की मौत हो गई है और पुलिस ने कार में सवार सभी पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में रविवार (1 जनवरी) को एक चौंकाने वाली घटना में 20 वर्षीय युवती की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी और उसको कई किलोमीटर तक घसीटते ले गए. पुलिस ने ये जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मारुति बलेनो में यात्रा कर रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने भी मामले में पुलिस को नोटिस जारी किया है. मामले में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 279 (तेजी से गाड़ी चलाना) और 304-ए (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है. दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्ण (27), मिथुन (26) और मनोज मित्तल को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कहा कि कार चालक शराब के नशे में था या नहीं, इसकी जांच के लिए उसके खून के नमूने को संरक्षित कर लिया गया है. पीड़िता विवाह और अन्य कार्यों में पार्ट टाइम काम करती थी. उन्होंने बताया कि जब यह घटना हुई, तब वह ऐसे ही एक समारोह से घर लौट रही थी. मृतका के परिजनों को संदेह है कि यह एक हादसा नहीं है और परिवार वाले रेप की आशंका जता रहे हैं.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close