entertainment

न्यासा देवगन ने दोस्तों संग दुबई में मनाया न्यू ईयर, रूमर्ड बॉयफ्रेंड वेदांत महाजन के साथ हुईं स्पॉट, ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में दिखीं बेहद खूबसूरत

अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर न्यू ईयर सेलिब्रेट किया… इस खास सेलिब्रेशन के लिए न्यासा अपने दोस्तों के साथ दुबई पहुंची थीं

Nysa Devgn: नीसा देवगन ने दुबई में गुरु रंधावा और दोस्तों संग यूं मनाया  न्यू ईयर, पार्टी की तस्वीरें वायरल - ajay devgn kajol daughter nysa devgn new  year party with guru

अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर न्यू ईयर सेलिब्रेट किया… इस खास सेलिब्रेशन के लिए न्यासा अपने दोस्तों के साथ दुबई पहुंची थीं… न्यू ईयर पार्टी के वीडियो और फोटोज न्यासा के बेस्ट फ्रेंड ओरहान ने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं… जिनमें वो अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए नजर आ रही हैं… ब्लैक आउटफिट में न्यासा बेहद ग्लैमरस लग रही हैं… सोशल मीडिया पर न्यासा की न्यू ईयर पार्टी के फोटोज और वीडियोज बेहद सुर्खियों में हैं… काफी समय से न्यासा देवगन का नाम उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड वेदांत महाजन के साथ जोड़ा रहा है… रिलेशनशिप की खबरों के बीच वेदांत एक बार फिर न्यासा के साथ स्पॉट किए गए हैं…. ऐसे में एक बार फिर दोनों के रिलेशनशिप रूमर्स को हवा मिल गई है… न्यासा ने भले ही खुद पार्टी से जुड़ा कोई पोस्ट न शेयर किया हो, लेकिन उनके बेस्टी ओरहान ने न्यू ईयर जश्न की खूब तस्वीरें शेयर की हैं… फोटोज में ओरहान, अहान शेट्टी और न्यासा देवगन अपने दोस्तों के साथ नजर आ रहे हैं… यूं तो सभी ने ब्लैक आउटफिट कैरी किए हैं, लेकिन फोटोज में न्यासा ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है…

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close