entertainment

वाइफ देबिना को भीड़ से बचाते वक्त जख्मी हुए गुरमीत, इंजरी दिखाने पर सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

गुरमीत चौधरी अपनी वाइफ देबिना बनर्जी को भीड़ से बचाते वक्त चोटिल हो गए… दरअसल गुरमीत और देबिना न्यू ईयर पार्टी से लौट रहे थे इसी दौरान वो दोनों फैंस के साथ बीच में फंस गए…

debina bonnerjee and gurmeet choudhary video viral internet actor trolled  on social media-देबीना बनर्जी को भीड़ से बचाते हुए गुरमीत को लगी पैर में  चोट, यूजर्स ने उड़ाया मजाक| Television ...

गुरमीत चौधरी अपनी वाइफ देबिना बनर्जी को भीड़ से बचाते वक्त चोटिल हो गए… दरअसल गुरमीत और देबिना न्यू ईयर पार्टी से लौट रहे थे इसी दौरान वो दोनों फैंस के साथ बीच में फंस गए… लोगों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि आगे बढ़ने में परेशानी हो रही थी… देबिना को भीड़ से निकालते वक्त किसी ने गुरमीत के हाथ और पैर में खरोंच लगा दिया… खरोंच की वजह से गुरमीत के पैर से खून निकलने लगा… इस दौरान देबिना काफी परेशान नजर आ रही थीं… जब इस घटना का वीडियो का वायरल हुआ तो कुछ फैंस ने गुरमीत और देबिना के लिए चिंता जाहिर की… हालांकि ज्यादातर लोगों ने इस वीडियो को देखने के बाद ट्रोलिंग शुरू कर दी… ट्रोलर्स का कहना है कि इतनी चोट तो सामान्य है, इसमें दिखाने की क्या जरूरत है… एक ट्रोलर ने तंज कसते हुए लिखा, ‘अरे कोई एंबुलेंस बुलाओ, काफी ज्यादा इंजरी हो गई है…’ वहीं एक ने लिखा, ‘लग रहा इमरजेंसी में भर्ती में करवाना पड़ेगा…’

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close