entertainment
कॉमेडियन किंग कपिल शर्मा ने मुकेश छाबड़ा और जस्सी संग मजेदार तस्वीर की शेयर
कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो 'कॉमेडी नाइट विद कपिल' से तो लोगों के खूब हंसाते ही हैं, इसके साथ ही वह अक्सर सोशल मीडिया पर भी फनी पोस्ट साझा करते रहते हैं... अब हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से एक तस्वीर साझा की है..

कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो ‘कॉमेडी नाइट विद कपिल’ से तो लोगों के खूब हंसाते ही हैं, इसके साथ ही वह अक्सर सोशल मीडिया पर भी फनी पोस्ट साझा करते रहते हैं… अब हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से एक तस्वीर साझा की है… जिसमे वह कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा और गायक जस्सी के साथ दिखाई दे रहे हैं… जिसके बाद प्रशंसक मजेदार कमेंट करते नजर आ रहे हैं… कपिल शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से पंजाब से तस्वीर साझा की है… इसमें उन्हें और कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा व गायक जस्सी को दरवाजे के बाहर फर्श पर सिर नीचे झुका कर बैठे देखा जा सकता है… इस तस्वीर के साथ कपिल ने मजेदार कैप्शन भी दिया है और लिखा, “जब अंदर बैठने का दिल न हो और बाहर बहुत ज्यादा सर्दी और कोहरा हो…” इस तस्वीर पर अब यूजर्स भी खूब चुटकी ले रहे हैं….