सिंगरौली में फिर आबाद होने लगे नशे के अड्डे
सिंगरौली में फिर आबाद होने लगे नशे के अड्डे

सिंगरौली:सिंगरौली में फिर आबाद होने लगे नशे के अड्डे।तेरा प्यार प्यार हुक्का बार जैसे गीत के बोल अब युवाओं के सिर से होते हुए जिंदगी में शुमार होते जा रहे हैं सिंगरौली जिले में हुक्के का अवैध कारोबार लगातार बढ़ते जा रहा है लगातार पुलिस की कड़ी कार्रवाई के बाद भी आपराधिक गतिविधि करने वाले लोग आज भी हुक्का बार चला रहे है हेरोइन गांजा नशीली दवा बेचने वालों का खेल जोरों पर चल रहा है इस सूखे नशे से युवा पीढ़ी का भविष्य अंधकारमय हो रहा है नशीली दवा का सेवन कर जिले में कई युवा जान गंवा चुके हैं।
यहां हर गली मोहल्लों में एक बार में फिर से युवा नशे में मदहोश नजऱ आने लगे है इससे पता चलता है कि पुलिस की कार्रवाई के बाद भी नशे के सामानों की आमद बनी हुई है इससे नशे के धंधेबाजों की रसूख और पहुंच का पता चलता है जिले में कोरोना काल के पहले से अपराध की दुनिया में लिप्त लोगों ने अब जोर शोर से अपना व्यापार चालू कर दिया हैं नवानगर अमलोरी कचनी माजन चौक में इन दिनों हेरोइन गांजा जैसे जहरीले पदार्थ कि बड़े पैमाने पर कारोबार चल रही हैं। नशा अभियान के बाद भी कारोबार गुलज़ार जिले के अधिकांश इलाके में इस तरह का प्रतिबंधित सामान बेचा जा रहा है मोटी कमाई के लालच में यहां नाबालिग लड़के और लड़कियों को भी बेचने का मौका दिया जा रहा है।