Breaking News

आखिर क्यों दी शिक्षिका ने शिक्षामित्र को औकात में रहने की दी नसीहत

औरास ब्लॉक क्षेत्र के एक प्राथमिक स्कूल की प्रधान शिक्षिका व शिक्षामित्र के बीच विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है... इसमें प्रधान शिक्षिका शिक्षा मित्र को चतुर्थश्रेणी से बदतर बता रही हैं। इससे शिक्षामित्रों में आक्रोश बढ़ गया है..

 


औरास ब्लॉक क्षेत्र के एक प्राथमिक स्कूल की प्रधान शिक्षिका व शिक्षामित्र के बीच विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है… इसमें प्रधान शिक्षिका शिक्षा मित्र को चतुर्थश्रेणी से बदतर बता रही हैं… इससे शिक्षामित्रों में आक्रोश बढ़ गया है… अजीजनगर गांव में संचालित प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार करीब तीन बजे छुट्टी के समय प्रधान शिक्षिका व महिला शिक्षा मित्र में उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने व कक्षों में अव्यवस्थित पड़े सामान को सुरक्षित रखने को लेकर विवाद हो गया… बुधवार को प्रधान शिक्षिका व विद्यालय के सहायक शिक्षक अवकाश पर थे… शिक्षामित्र विद्यालय आई थीं, लेकिन रजिस्टर प्रधान शिक्षिका की आलमारी में होने कारण वह उस पर हस्ताक्षर नहीं कर पाई थी… गुरुवार को छुट्टी के बाद शुक्रवार को विद्यालय आने पर उसने रजिस्टर पर हस्ताक्षर किए… इस पर प्रधान शिक्षिका ने लाल पेन से गोला बना दिया… इस बात पर प्रधान शिक्षिका और शिक्षामित्र में वाद विवाद होने लगा… वायरल वीडियो में प्रधान शिक्षिका ने शिक्षामित्र को औकात में रहने की नसीहत देने के साथ ही चपरासी से भी बदतर बता दिया… दोनों के बीच हो रहे वाद विवाद का किसी ने वीडियो बनाकर शिक्षकों के व्हाट्सएप ग्रुपों में वायरल पर दिया… प्रधान शिक्षिका की बातचीत का वीडियो सुनने के बाद शिक्षामित्रों में आक्रोश है… शिक्षामित्र का कहना कि प्रधान शिक्षिका उन्हें इसी तरह आए दिन मानसिक रूप से प्रताड़ित करती हैं… बीईओ श्रीकृष्ण प्रेमी ने शीतकालीन अवकाश के बाद मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी…

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close