सोनू सूद को रेलवे ने लगाई फटकार, ट्रेन के गेट पर लटककर सफर किया
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को नॉर्दन रेलवे ने ट्रेन के पायदान पर बैठकर यात्रा करने पर फटकार लगाई है... रेलवे ने कहा कि ये खतरनाक हो सकता है...

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को नॉर्दन रेलवे ने ट्रेन के पायदान पर बैठकर यात्रा करने पर फटकार लगाई है… रेलवे ने कहा कि ये खतरनाक हो सकता है… प्लीज ऐसा न करें, क्योंकि लोगों के बीच इसका गलत संदेश जाएगा… इसके बाद एक्टर ने तुरंत माफी मांगी… सोनू सूद ने 13 दिसंबर को ट्विटर और फेसबुक में एक वीडियो शेयर किया था… इसके बैकग्राउंड में बॉलीवुड का फेमस गाना ‘मुसाफिर हूं यारों’ चल रहा था और सून ट्रेन के पायदान पर बैठे नजर आ रहे थे… नॉर्दन रेलवे ने 3 जनवरी को सूद के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए कहा कि प्रिय सोनू सूद, देश और दुनिया के लाखों लोगों के लिए आप एक आदर्श हैं… ट्रेन के पायदान पर बैठकर यात्रा करना खतरनाक है, इस प्रकार की वीडियो से आपके प्रशंसकों को गलत संदेश जा सकता है… प्लीज ऐसा न करें… सुगम और सुरक्षित यात्रा का आनंद उठाएं। सोनू ने 5 जनवरी को इस मामले पर रेलवे से माफी मांगी ली है… उन्होंने कहा कि क्षमा प्रार्थी हूं…