
सिकंदरा कस्बा स्थित बाजार में मंगलवार की दोपहर में खरीदारी करने आईं सगी बहनों ने छेड़खानी करने पर मनचले को पटेल चौक चौराहे पर चप्पलों और थप्पड़ों से पीटा… इस दौरान जुटी भीड़ तमाशबीन बनी रही तो कुछ लोग वीडियो बनाते रहे… सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों बहनों व शोहदे को लेकर थाने चली गई… इधर, पिटाई का वीडियो दिन भर सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा… क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी दो बहनें दोपहर में खरीदारी करने कस्बा स्थित बाजार आई थीं… पटेल चौक के पास एक युवक ने दोनों बहनों से छेड़छाड़ शुरू कर दी… पहले तो दोनों बहनों ने उसकी हरकतों को अनदेखा कर दिया… जब वह बाज नहीं आया तो दोनों ने चप्पलों व थप्पड़ों से भरे चौराहे पर उसकी पिटाई कर दी… पीड़ित बहनों ने बताया कि आरोपी एक महीने से उन लोगों को परेशान कर रहा था… मंगलवार को उसने हद पार कर दी… बाजार में ही दोनों बहनों से छेड़छाड़ करने के साथ ही गंदे इशारे करने लगा… थाना प्रभारी अखिलेश जायसवाल ने बताया कि आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है… लड़कियों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है…