politicsRajsthan

भाजपा की जनाक्रोश महासभा में अश्लील डांस, भीड़ जुटाने बुलाई महिला डांसर

राजस्थान के अलवर में बीजेपी की जनाक्रोश महासभा में अश्लीलता भरा नाच-गाना हुआ... भीड़ बुलाने के लिए बुलाई गई महिला डांसर ने अश्लील भाव- भंगिमाओं के साथ डांस किया... अब पार्टी के आयोजन पर सवाल खड़े हो गए हैं... राजस्थान के अलवर में कांग्रेस सरकार के खिलाफ बीजेपी पार्टी की जन आक्रोश महासभा विवादों में घिर गई है...

राजस्थान में भाजपा की जनाक्रोश महासभा में अश्लील डांस | Obscene dance in  BJP's Janakrosh Mahasabha in Rajasthan

राजस्थान के अलवर में बीजेपी की जनाक्रोश महासभा में अश्लीलता भरा नाच-गाना हुआ… भीड़ बुलाने के लिए बुलाई गई महिला डांसर ने अश्लील भाव- भंगिमाओं के साथ डांस किया… अब पार्टी के आयोजन पर सवाल खड़े हो गए हैं… राजस्थान के अलवर में कांग्रेस सरकार के खिलाफ बीजेपी पार्टी की जन आक्रोश महासभा विवादों में घिर गई है… अलवर में बीजेपी की जनाक्रोश महासभा में अश्लील डांस से सियासी बवाल हो गया है… भीड़ जुटाने के लिए बुलाई गई महिला डांसर ने मंच पर ही जमकर अश्लील डांस किया… दिल्ली से आए सांसद रमेश विधुड़ी इस दौरान चीफ गेस्ट रहे… सांसद के अलावा अन्य बीजेपी नेता भी कार्यक्रम में मौजूद थे… नेताओं ने कार्यकर्ताओं से जमकर तालियां भी बजवाईं… अब जन आक्रोश महासभा मंच के अश्लील नाच गाने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं…

भाजपा की जन आक्रोश रैली फिर से विवादों में आ गई है… रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा अलाकमान ने अब राष्ट्रीय स्तर के बड़े चेहरों को भेजना शुरू किया है… आज भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी के जन आक्रोश रैली में शामिल होने से पहले ही अलवर की जन आक्रोश महासभा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया… मंगलवार को अलवर के खेड़ली में भाजपा की जनाक्रोश महासभा का आयोजन कस्बे में किया गया… भीड़ जुटाने के लिए महासभा में आयोजित किये गए कार्यक्रम में महिला डांसरों को बुलाया गया… कार्यक्रम देखने के लिए भीड़ जुटी और महिला डांसरों ने भाजपा सांसद और नेताओं की मौजूदगी में अश्लील गानों पर जमकर डांस किया… अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब भाजपा की जन आक्रोश यात्रा की किरकिरी हो रही है… खेड़ली कस्बे के बाजार में भाजपा की जन आक्रोश महासभा के दौरान मुख्य अतिथि दिल्ली सांसद रमेश बिधूड़ी और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी थे… कार्यक्रम के दौरान सांसद बिधूड़ी ने राजस्थान में कांग्रेस सरकार में लगातार हो रहे पेपर लीक के मामले को युवाओं के साथ धोखाधड़ी बताया और उदयपुर में कन्हैया हत्याकांड और अलवर की मूक-बधिर बालिका के साथ हुए दुष्कर्म के मामले को उठाते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए… इस दौरान उन्होंने कोरोना में केंद्र सरकार द्वारा हर गरीब को अनाज उपलब्ध कराने और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान देने जैसी उपलब्धियों को भी गिनाया… वहीं, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी ने किसानों को बिजली और खाद की किल्लत के मुद्दे का उठाकर कांग्रेस सरकार की विफलताओं को बताया… अश्लील डांस का वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा नेताओं ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि यह किसी की साजिश है। नेताओं ने कहा कि अश्लील डांस नहीं हुआ… जबकि वीडियो में डांस कर रही महिला के पीछे महासभा के पोस्टर साफ दिखाई दे रहा है… बताया जा रहा है कि डांस के दौरान नेताओं ने कार्यकर्ताओं से जमकर तालियां भी बजवाईं… चर्चा यह है कि प्रदेश में भाजपा नेताओं की आपसी फूट के कारण जन आक्रोश रैली को जनता का ज़्यादा समर्थन नहीं मिला… तो महिला डांसरों का डांस प्रोग्राम भीड़ जुटाने के लिए बुला दिया गया… पिछले दिनों जनाक्रोश रैली के दौरान नेताओं के झगड़े के कई वीडियो भी सामने आए थे… जिसके बाद अब भाजपा अलाकमान ने जन आक्रोश रैली में बड़े चेहरों को भेजना शुरू किया है… ताकि जन आक्रोश रैली को सफल बनाया जा सके…

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close