जैकलीन फर्नांडीज फिर पहुंची पटियाला कोर्ट, मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोप तय हो सकता है
बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज आज पेशी के लिए पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची... हमेशा की तरह अभिनेत्री फार्मल ड्रेस में ही कोर्ट पहुंची... अभिनेत्री के साथ उनके वकील भी साथ में दिखाई दिए... मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोर्ट महाठग सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन पर आरोप तय करेगा.


बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज आज पेशी के लिए पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची… हमेशा की तरह अभिनेत्री फार्मल ड्रेस में ही कोर्ट पहुंची… अभिनेत्री के साथ उनके वकील भी साथ में दिखाई दिए… मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोर्ट महाठग सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन पर आरोप तय करेगा… अगर कोर्ट जैकलीन के खिलाफ आरोप तय करती है तो कोर्ट में उनकी पेशी आगे चलती रहेगी.. कुछ दिनों पहले जैकलीन ने अपनी बीमार मां से मिलने के लिए कोर्ट से विदेश यात्रा की इजाजत मांगी थी… दरअसल, कोर्ट का कहना है कि अभी मामला अपने महत्वपूर्ण चरण पर है इसलिए उनको विदेश जाने की इजाजत नहीं है… कोर्ट ने कहा था कि आप चाहें तो अर्जी वापस ले सकती हैं या फिर कोर्ट की तरफ से न्यायिक ऑर्डर चाहती हैं… इस पर जैकलीन ने अपनी अर्जी वापस लेने का फैसला लिया था… पिछले साल प्रवर्तन निदेशालय ने सुकेश चंद्रशेखर और अन्य के खिलाफ 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चार्जशीट दाखिल की थी… आरोप के मुताबिक सुकेश ने तिहाड़ जेल में सजा काटते हुए रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह और मालविंदर सिंह को जेल से बाहर निकलवाने का झांसा देकर उनकी पत्नियों से 200 करोड़ से अधिक की ठगी की थी….




