अमिताभ बच्चन के नाती और शाहरुख खान की बेटी सुहाना की बढ़ी नजदीकियां, दोनो एक दूसरे को कर रहे है डेट
किंग खान की बेटी सुहाना और बिग बॉस के नाती अगस्त्या नंदा के बीच काफी नजदीकिया बढ़ गई है... मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रिसमस पार्टी में अगस्त्या नंदा ने सुहाना को अपनी पार्टनर के तौर पर इंट्रोड्यूस करवाया है... सुहाना और अगस्त्या, जोया अख्तर की 2023 में आने वाली फिल्म 'द आर्चीज' में नजर आएंगे

किंग खान की बेटी सुहाना और बिग बॉस के नाती अगस्त्या नंदा के बीच काफी नजदीकिया बढ़ गई है… मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रिसमस पार्टी में अगस्त्या नंदा ने सुहाना को अपनी पार्टनर के तौर पर मिलवाया है… सुहाना और अगस्त्या, जोया अख्तर की 2023 में आने वाली फिल्म ‘द आर्चीज’ में नजर आएंगे… खबरों की मानें तो कपल के बीच नजदीकियां फिल्म में एक साथ काम करने की वजह से बढ़ी हैं… अगस्त्या की मां श्वेता नंदा को तो इस रिलेशनशिप से कोई प्रोब्लम नही है… मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त्या नंदा और सुहाना खान बॉलीवुड के न्यू कपल हैं… कपूर फैमिली की क्रिसमस पार्टी में फिल्म द आर्चीज की टीम को बुलाया गया था… इस पार्टी में सुहाना खान और अगस्त्या नंदा भी शामिल हुए थे… इस दौरान दोनों ने एक दूसरे की फैमिली से मुलाकात की… अगस्त्या नंदा ने सुहाना को बतौर पार्टनर मिलवाया…. पार्टनर को अपनो रिलेशन को पब्लिकली करने में कोई परेशानी नहीं है