Maharajganj

महाराजगंज- अचानक बीच सड़क पर कार में लगी आग

महाराजगंज से गोरखपुर जा रही कार बलिया नाले के समीप अचानक बीच सड़क पर कार से धुआ निकलने लगा और कार में आग लग गई... आग लगने से कार में बैठे ड्राइवर समेत 5 लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई... आग ने तेजी से कार के इंजन वाले हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया और कार बीच सड़क धू धूकर जलने लगी....

महाराजगंज से गोरखपुर जा रही कार बलिया नाले के समीप अचानक बीच सड़क पर कार से धुआ निकलने लगा और कार में आग लग गई… आग लगने से कार में बैठे ड्राइवर समेत 5 लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई… आग ने तेजी से कार के इंजन वाले हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया और कार बीच सड़क धू धूकर जलने लगी…. वही आग लगने से किसी अनहोनी घटना की आशंका को देखते हुए दोनों तरफ की ट्रैफिक रोक दिया गया … जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया, लेकिन कार का इंजन काफी हद तक जल गया… फिलहोल किसी तरह की दुर्घटना नहीं हुई… बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लग गई और देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई… पुल के समीप आग का गोला बनी कार को देखने के लिए आम लोगों की भीड़ लग गई… जिससे काफी देर तक ट्रैफिक व्यवस्था रुकी रही… वही पुलिस ने कार में लगी आग बुझने के बाद ट्रैफिक को सुचारू रूप से शुरु कराया…. फिलहाल की प्रकार की दुर्घटना नहीं हुई….

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close