कानपुर में डकैतों का आतंक, बैंक के अंदर सुरंग बनाकर डकैतों ने घटना को अंजाम
कानपुर में डकैतों का आतंक देखकर क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है... ताजा मामला कानपुर सचेंडी थाना क्षेत्र का है जहां सेंध लगाकर बैंक के अंदर सुरंग बनाकर डकैतों ने घटना को अंजाम दिया था... मगर वही कई ऐसे बैंक अभी भी है... जहां पर घटना को अंजाम भी दिया जा सकता है...

कानपुर में डकैतों का आतंक देखकर क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है… ताजा मामला कानपुर सचेंडी थाना क्षेत्र का है जहां सेंध लगाकर बैंक के अंदर सुरंग बनाकर डकैतों ने घटना को अंजाम दिया था… मगर वही कई ऐसे बैंक अभी भी है… जहां पर घटना को अंजाम भी दिया जा सकता है… सुरक्षा व्यवस्था इतनी मजबूत नहीं है की डकैत घटना को अंजाम ना दे सके… पूर्व में यूनियन बैंक में भी घटना को अंजाम डकैतों ने दिया था… फिलहाल पुलिस प्रशासन की कड़ी कार्रवाई के चलते सभी डकैत पकड़े गए थे और माल भी बरामद हुआ था… मगर सचिन जी की घटना अभी पुलिस नहीं खोल पाई है… फिलहाल कई टीमें डकैतों को पकड़ने के लिए जुटी हुई है… मगर सबसे बड़ी बात यह है, कि घटना होने के बाद ही क्षेत्रीय प्रशासन क्यों गहरी नींद से जागता है… इन तस्वीरों पर आप देख रहे होंगे ठंड के समय पर सड़कों पर पूरी तरीके से सन्नाटा छाया है… एटीएम में कोई भी गार्ड भी मौजूद नहीं है… अपराधी ऐसे ही माहौल में घटना को अंजाम देते हैं घटना होने के बाद प्रशासन गहरी नींद से जाता है एटीएम में ना ही कोई गार्ड है और ना ही क्षेत्रीय थाने का पुलिस कर्मी किदवई नगर थाना क्षेत्र के उस्मानपुर इलाके में चोरों ने एटीएम चोरी करने के इरादे से घुसे थे… मगर कैमरे ही तोड़कर चोरी कर पाए थे की आहट मिलने पर वह वहां से भाग गए, नहीं तो एटीएम में छेड़छाड़ और चोरी भी हो जाती… मगर जिम्मेदार अधिकारियों को घटना होने से पहले सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अहम फैसले उठाने चाहिए ताकि घटना होने से पहले ही मजबूती की जा सके और बैंक कर्मियों के जिम्मेदार गार्डो को तैनात करना चाहिए ताकि कोई घटना ना हो सके