CrimeMainpuri

25 हजार के इनामियां बदमाश को थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार

मैनपुरी थाना एलाऊ क्षेत्र में पुलिस व शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई… इस दौरान बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया…

 

मैनपुरी थाना एलाऊ क्षेत्र में पुलिस व शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई… इस दौरान बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया… थाना क्षेत्र के नगला कैल गांव निवासी मुनेश उर्फ मनीष उर्फ मनोज सिंह एक शातिर अपराधी है… उस पर कई थानों में करीब 21 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं… वह गैंगस्टर के मामले में फरार चल रहा था रविवार को पुलिस को सूचना मिली, कि बदमाश मुनेश क्षेत्र में देखा गया है सूचना पर पुलिस ने भांवत पुल के पास चेकिंग शुरू कर दी… रविवार की देर शाम करीब 8.15 बजे एक युवक बाइक पर आता दिखाई दिया… पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने का प्रयास किया… पुलिस की घेराबंदी देख मनीष बाइक मोड़कर भागने लगा… पुलिस ने पीछा किया तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी… पुलिस ने उसका पीछा जारी रखा साथ ही पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की… इस दौरान एक गोली बदमाश मुनेश के पैर में जा लगी… इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया… उसके कब्जे से पुलिस को तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद हुई है…

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close