Mainpuri

थाना पुलिस ने ट्रक लूट की घटना का किया खुलासा तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, माल बरामद

मैनपुरी थाना करहल क्षेत्र में पूर्व दिनों ट्रक लूट की घटना को अंजाम दिया गया था... जिसमें करीब 55 लाख की माल को लूटा गया था...

 

मैनपुरी थाना करहल क्षेत्र में पूर्व दिनों ट्रक लूट की घटना को अंजाम दिया गया था… जिसमें करीब 55 लाख की माल को लूटा गया था… इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मैनपुरी के निर्देशन में लूट के खुलासे के लिए कई टीमें लगाई थी… जिसकी कार्रवाई के चलते थाना करहल पुलिस ने लूट के माल को श्रीमती सरस्वती देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय असरोही से लूटा हुआ माल व ट्रक को बरामद किया है, तथा लूट की घटना को कारित करने वाले तीन अभियुक्तों गौरव यादव उर्फ गोविंद पुत्र राम सिंह निवासी जौनई थाना जसवंतनगर जिला इटावा, अंकित यादव पुत्र शिवपाल सिंह निवासी झिंगूपुर थाना सैफई जिला इटावा तथा मंटू बाबू यादव पुत्र दलबीर सिंह निवासी नसूपुर सजेंती थाना जसराना जिला फिरोजाबाद हाल निवासी राजकुमारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जौथरी रोड असरोही थाना करहल को मैं माल के गिरफ्तार किया गया है.. जिनके कब्जे से एक अवैध तमंचा भी बरामद किया गया है… इन अभियुक्तों पर कई मैनपुरी जनपद सहित अन्य जनपदों में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हैं…

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close