Mainpuri

मैनपुरी पहुंचे शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा पर बोला हमला कहा 99 गलतियों तक करेंगे बर्दास्त 

मैनपुरी कस्बा करहल पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिह यादव ने अंडनी में ओमदत्त त्रिवेदी की मूर्ति का अनावरण किया... कार्यक्रम आयोजक पवन त्रिवेदी और अरुण त्रिवेदी उर्फ बबलू ने फूलमाला पहनाकर तथा गदा भेंट कर भव्य स्वागत किया...

मैनपुरी कस्बा करहल पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिह यादव ने अंडनी में ओमदत्त त्रिवेदी की मूर्ति का अनावरण किया… कार्यक्रम आयोजक पवन त्रिवेदी और अरुण त्रिवेदी उर्फ बबलू ने फूलमाला पहनाकर तथा गदा भेंट कर भव्य स्वागत किया… कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिह यादव ने कहा कि स्व० ओमदत्त त्रिवेदी ने लोगों की सेवा की और गांव के विकास और तरक्की के लिए काम किया… इस दौरान उन्होंने मौजूदा सरकार पर जमकर हमला बोला भाजपा नेत्री के विवादित बयान और जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी पर उन्होंने कहा कि 99 गलतियों तक हम बर्दास्त करेंगे… उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार से जनता परेशान है भाजपा सरकार में महंगाई और भ्रष्टाचार चरम सीमा है… नौकर शाही भ्रष्टाचार में लिप्त हैं गरीब किसान की बात नही सुनी जा रही है…  बिजली महंगी है, आवारा पशुओं से किसान परेशान है छुट्टा जानवरों की बजह से सड़क दुर्घनाएं हो रही…उन्होंने आश्वासन दिया कि सपा की सरकार बनने पर किसानों को छुट्टा जानवरों की समस्या से निजात दिलाया जायेगा… मैनपुरी उप चुनाव में मिली जीत पर उन्होंने जनता का धन्यवाद किया… उन्होंने कहा जिस तरह उप चुनाव में जीत हुई उसी प्रकार 2024 में सपा पूरे प्रदेश में जीत हासिल करेगी…

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close