entertainment

फैंस का इंतजार हुआ खत्म, ‘पठान का ट्रेलर रिलीज, एक्शन और थ्रिलर से भरपूर होगी फिल्म

शाहरुख खान की फिल्म पठान लंबे समय से काफी विवादों में घिरी हुई है.. तो इस बीच फैंस को बेसब्ररी से पठान फिल्म का इंतजार भी था.. तो आपको बता दें कि इंतजार की घड़ी अब खत्म हो गई और पठान का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है...

 

शाहरुख खान की फिल्म पठान लंबे समय से काफी विवादों में घिरी हुई है.. तो इस बीच फैंस को बेसब्ररी से पठान फिल्म का इंतजार भी था.. तो आपको बता दें कि इंतजार की घड़ी अब खत्म हो गई और पठान का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है… आपको बता दें कि पठान फिल्म को लेकर पहले से काफी बवाल चल रहा है… तो वहीं अब आशंका जताई जा रही है कि ट्रेलर रिलीज होने पर फिल्म को लेकर फिर से कही सियासी घमासान न शुरु हो जाएं… बेशर्म रंग गाने पर दीपिका पादुकोण की भगवा बिकनी की वजह से सियासी घमासान मचा हुआ है… तो वहीं हिंदू संगठनो और बजरंग दल ने इसका काफी विरोध किया और इस गाने को हटाने की मांग की… तो वहीं विवादों को देखते हुए इस फिल्म में कुछ डायलॉग और सीन में बदलाव किए गए है… खैर ये तो रही विवादो की बात पर इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही इसे ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे है… पठान का ट्रेलर यशराज फिल्म ने अपने ऑफिशियल अंकाउट पर शेयर किया है… इसका ट्रेलर देख कर तो ये प्रतीत हो रहा है कि ये फिल्म एक्शन और ख्रिलर से भरपूर होगी  

 

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close