विदेश

पाकिस्तान में भूखमरी का संकट मड़राया, खाने पीने की वस्तुओं में बेतोड़ इजाफा, आटा की कीमत हुई 136 रुपए किलो.

पाकिस्तान की जनता को भारी किल्लत उठानी पड़ रही है....आपको बता दें कि पाकिस्तान में आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय हो गई है... पाकिस्तान में खाने पीने की चीजों के दाम आसमान छू रहे है... पड़ोसी देश पाकिस्तान में जनता की हालत बद से बदत्तर होती जा रही है...

 

पाकिस्तान की जनता को भारी किल्लत उठानी पड़ रही है….आपको बता दें कि पाकिस्तान में आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय हो गई है… पाकिस्तान में खाने पीने की चीजों के दाम आसमान छू रहे है… पड़ोसी देश पाकिस्तान में जनता की हालत बद से बदत्तर होती जा रही है… पाकिस्तान में गेहूं का संकट बढता ही जा रहा है. तो वहीं आटे की थैलियों के लिए पाकिस्तान की जनता आपस में लड़ भिड़ रही है…. इतना ही नहीं मुहमांगी कीमत पर भी आटा नहीं मिल रहा है… तो वहीं दूसरी तरफ सरकार द्वारा सस्ते दर पर आटा दिए जाने पर भगदड़ मच गई और कई लोगों की मौत हो गई… भगदड़ का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है…  खैबर पख्तूनख्वा, सिंध और बलूचिस्तान में स्थिति कुछ ज्‍यादा ही गंभीर है… तो वहीं जहां दूध का भाव 149 रुपये लीटर है तो सरसों के तेल का भाव 532 रुपये लीटर है. इसी क्रम में  प्‍याज 220 रुपये किलो मिल रहा है… पाकिस्‍तान में आटे की 15 किलो की थैली 2,050 रुपये की हो चुकी है. दो हफ्तों में ही इसमें 300 रुपये का इजाफा हो चुका है. बलूचिस्तान के खाद्य मंत्री ज़मरक अचकजई ने कहा है कि संकट और गहरा सकता है क्‍योंकि कई क्षेत्रों में गेहूं का स्टॉक पूरी तरह से खत्म हो गया है. जिस वजह से वहां भूखमरी की किल्लत जनता को उठानी पड़ रहीं है…

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close