आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार
मैनपुरी थाना भोगांव क्षेत्र के ग्राम मक्खनपुर निवासी शिवकांत पुत्र मुकेश कुमार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया, कि आरोपी सुखराम पुत्र हरदयाल पंकज, आकाश तथा एक अज्ञात द्वारा मारपीट की गई...

मैनपुरी थाना भोगांव क्षेत्र के ग्राम मक्खनपुर निवासी शिवकांत पुत्र मुकेश कुमार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया, कि आरोपी सुखराम पुत्र हरदयाल पंकज, आकाश तथा एक अज्ञात द्वारा मारपीट की गई… मुकेश कुमार के सिर में कुल्हाड़ी से जोरदार वार किया… जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए भोगांव सीएससी में भर्ती कराया गया… जहां से तुरंत सैफई के लिए रेफर कर दिया गया… तो वही शिकायतकर्ता के पिता मुकेश कुमार को गंभीर चोटे आई… जिसके बाद पीड़ित परिवार भोगांव थाने पहुंचा… जहां पर शिकायती पत्र दिया, और थाने के द्वारा धारा 323 504 506 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया… लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई… जिससे परेशान पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा जहां पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए न्याय की गुहार लगाई है…