सरप्राईज का सस्पेंस पड़ा भारी मुकदमा हुआ दर्ज में हुआ सस्पेंस सस्पेंस में हुआ मुकदमा दर्ज
मोबाइल देखा जाए आज के जमाने में बड़े काम की चीज है लेकिन कभी कभी अभिशाप भी बन जाती है... आप सब ने किताबो के जरिए बढ़ा होगा विज्ञान वरदान या अभिशाप.... इसी से मिला-जुला एक मामला सामने आया है... जिसमें मोबाइल में एक ही नाम के दो व्यक्तियों का नंबर एक ही नाम से सेव होने के चलते लेने के देने पड़ गए.. आपको पूरा मामला बता दें कि एक नाम के दो व्यक्ति होने को चलते SMS कही और का कही और चला गया जिससे बड़ा बखेड़ा हो गया...

मोबाइल देखा जाए आज के जमाने में बड़े काम की चीज है लेकिन कभी कभी अभिशाप भी बन जाती है… आप सब ने किताबो के जरिए बढ़ा होगा विज्ञान वरदान या अभिशाप…. इसी से मिला-जुला एक मामला सामने आया है… जिसमें मोबाइल में एक ही नाम के दो व्यक्तियों का नंबर एक ही नाम से सेव होने के चलते लेने के देने पड़ गए.. आपको पूरा मामला बता दें कि एक नाम के दो व्यक्ति होने को चलते SMS कही और का कही और चला गया जिससे बड़ा बखेड़ा हो गया… दरअसल एक ही गांव के दो व्यक्ति का सेम नाम होने के चलते कन्फ्यूजन हो गई… और किसी का साथी को SMS करने की जगह नेता को SMS चला गया… मामला ये है कि अपने बेटे के जन्मदिन पर अपने दोस्त को कुछ अलग ढ़ग से निमंत्रण देने पर बड़ा बवाल खड़ा हो गया…
वाहन चालक के आने के बाद जब SMS न पहुंचने की जानकारी हुई और जब SMS की जांच की तो वो गांव के नेता के फोन पर सेंड हो गया था… तो वहीं नेता जी स्थानीय थाने पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि उनको और उनके पुत्र को उठा लेने का SMS प्राप्त हुआ शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस ने राजनीतिक दबाव के चलते बिना जांच किए मुकदमा दर्ज किया…तो वहीं युवक ने आरोप लगाया है कि पुलिस के द्वारा उसको बयान लेने के लिए बुलाया गया था… जब उसने अपनी पूरी बात लिखित रूप देनी चाही तो जांचकर्ता के द्वारा बयान लेने से इंकार कर दिया गया…